साइकिल चला तंदुरुस्ती का संदेश देने फिरोजपुर पहुंची मुंबई की टीम

बीते 21 साल से मुंबई में साइकिल चलाकर लोगों को तंदुरुस्त रहने संदेश देने वाली 25 सदस्यीय टीम बुधवार को फिरोजपुर पहुंची।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 10:04 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 10:04 PM (IST)
साइकिल चला तंदुरुस्ती का संदेश देने फिरोजपुर पहुंची मुंबई की टीम
साइकिल चला तंदुरुस्ती का संदेश देने फिरोजपुर पहुंची मुंबई की टीम

दर्शन सिंह, फिरोजपुर : बीते 21 साल से मुंबई में साइकिल चलाकर लोगों को तंदुरुस्त रहने संदेश देने वाली 25 सदस्यीय टीम बुधवार को फिरोजपुर पहुंची। इस टीम में सीए से लेकर डाक्टर, इंजीनियर और बिल्डर तक शामिल हैं। पिछले 15 सालों से ये टीम कन्याकुमारी से लेकर देश के करीब सभी प्रांतों में जा चुके हैं और फिरोजपुर के बाद टीम सदस्य राजस्थान की तरफ रवाना होंगे।

मंगलवार को टीम सदस्य हवाई जहाज से मुंबई से अमृतसर पहुंचे थे, जहां पर उनका सामान और साइकिल ट्रक से पहले यहां पहुंच चुके थे। अमृतसर से साइकिलों पर चलकर यह टीम बुधवार फिरोजपुर पहुंच गई। टीम सदस्यों ने बताया कि पिछले 15 साल से वे देश के विभिन्न राज्यों में जा चुके हैं। हर साल उनका लक्ष्य 1000 किलोमीटर से लेकर 1500 किलोमीटर का सफर साइकिल से तय करना होता है। उनके इस कार्यक्रम का शेड्यूल 10 दिनों का होता है और इन दिनों में ही वे डेढ़ हजार किलोमीटर का सफर तय करते हैं। साइकिल पर करें काम तो रहेंगे सेहतमंद

टीम सदस्य डा. नीति थारवे ने कहा कि फिट रहना है तो समय निकालकर ज्यादा साइकिल चलाएं। दूसरे व्हीकलों की बजाए ज्यादातर घरेलू काम साइकिल पर करने से व्यक्ति सेहतमंद जीवन व्यतीत कर सकता है। कोरोना महामारी का मुकाबला करना है तो साइकिल जरूर चलाएं । कोरोना में 22 हजार लोगों का डोर टू डोर किया इलाज

सदस्यों ने बताया कि उनकी टीम ने कोरोना काल के दौरान मुंबई में डोर टू डोर पहुंच कर 22 हजार के करीब बीमारी से ग्रस्त लोगों का इलाज किया और वे बीमारी से मुक्त भी हुए हैं । उनकी सलाह है कि इस महामारी को मात देनी है तो ज्यादा से ज्यादा साइकिल चलाया जाए ।

chat bot
आपका साथी