माता साहिब कौर स्कूल का नतीजा रहा 100 फीसद

सीबीएसई की 12वीं के नतीजे में माता साहिब कौर सीनियर सेकेडंरी पब्लिक स्कूल गुरुहरसहाय के छात्रों ने बेहतर अंक हासिल किए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 10:03 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 10:03 PM (IST)
माता साहिब कौर स्कूल का नतीजा रहा 100 फीसद
माता साहिब कौर स्कूल का नतीजा रहा 100 फीसद

संवाद सूत्र, गुरुहरसहाय (फिरोजपुर) : सीबीएसई की 12वीं के नतीजे में माता साहिब कौर सीनियर सेकेडंरी पब्लिक स्कूल, गुरुहरसहाय के छात्रों ने बेहतर अंक हासिल किए हैं। विद्यार्थी विश्वजीत सिंह ने आ‌र्ट्स स्ट्रीम में 95.4 प्रतिशत नंबर लेकर स्कूल में अव्वल स्थान हासिल किया। दूसरा स्थान पर आ‌र्ट्स स्ट्रीम से नवदीप कौर ने 92.4 प्रतिशत नंबर हासिल किए। अनमोल कौर ने 90.2 प्रतिशत से तीसरा स्थान हासिल किया। मेडिकल से मनदीप सिंह ने पहला स्थान हासिल किया। दूसरा स्थान नवजोत कौर ने हासिल किया। तीसरा स्थान आकाश शर्मा ने हासिल किया। कामर्स स्ट्रीम से पहला स्थान अमित सचदेवा ने हासिल किया। दूसरा स्थान सुखमनजीत कौर प तीसरा स्थान नवदीप कौर ने हासिल किया। इस अवसर पर विद्यालय के को-आर्डीनेटर रवीना, को-आर्डीनेटर अभय बजाज, वरिदर सिंह, विशाली, पवनदीप कौर, मोहित कुमार, गुरप्रीत शर्मा, जसबीर सिंह, साजन कुमार पुगल, बलविदर सिंह बिट्टू एवं समूह स्टाफ सदस्य ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए भविष्य में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

सत्यम ग‌र्ल्स कालेजिएट का परिणाम रहा शानदार संस, अबोहर : सत्यम ग‌र्ल्स कालेजिएट सीसे स्कूल का बारहवीं कक्षा का नतीजा शानदार रहा है। प्रिसिपल हैपी राय ने बताया कि कामर्स ग्रुप में जसपिदर कौर पुत्री निशान सिंह ने 89.6 प्रतिशत अंक लेकर पहला, प्रदीप कौर पुत्री गुरबख्श सिंह ने 88.6 फीसदी अंक लेकर दूसरा व चेतना पुत्री शाम सुंदर ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसके अलावा आ‌र्ट्स ग्रुप में कंचन पुत्री शाम सुंदर ने 94 फीसदी अंक लेकर पहला, टीना रानी पुत्री शंकर लाल ने 91.6 फीसद अंक लेकर दूसरा व कोमल वर्मा पुत्री रमेशकुमार ने 91.4 फीसदी अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया है।

chat bot
आपका साथी