माता साहिब कौर स्कूल का परिणाम रहा शानदार

गुरुहरसहाय स्थित माता साहिब कौर सीनियर सेकेंडरी स्कूल का सीबीएसई का दसवीं की परीक्षा का परिणाम सौ फीसद रहा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 10:02 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 10:02 PM (IST)
माता साहिब कौर स्कूल का परिणाम रहा शानदार
माता साहिब कौर स्कूल का परिणाम रहा शानदार

संवाद सूत्र, गुरुहरसहाय (फिरोजपुर): गुरुहरसहाय स्थित माता साहिब कौर सीनियर सेकेंडरी स्कूल का सीबीएसई का दसवीं की परीक्षा का परिणाम सौ फीसद रहा। प्रिसिपल पंकज धमीजा ने बताया कि विद्यार्थी भारत गुप्ता पुत्र प्रदीप कुमार ने 95.6 फीसद नंबर लेकर स्कूल में पहला, अवतार सिंह पुत्र जगजीत सिंह ने 93फीसद नंबर लेकर दूसरा व रिधिमा गुप्ता पुत्री संजीव कुमार ने 91.6 फीसद नंबर लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। तनेजा ने बताया कि जीवनजोत सिंह पुत्र जगराज सिंह ने 89.8फीसद नंबर हासिल करके चौथा व नवनीत कौर पुत्री रंजीत सिंह ने 88 फीसद नंबर लेकर पांचवां स्थान हासिल किया।

स्कूल प्रधानाचार्य डा. पकंज धमीजा, मैनेजमैंट कमेटी के सदस्य महीपाल सिंह, कमलपाल सिंह, हरबीर सिंह, गुरिदर सिंह, अध्यापिका सिमरन ने दसवीं कक्षा के छात्रों की इस उपलब्धि पर खुशी जताई। इस अवसर पर विद्यालय के कोआर्डिनेटर रवीना, कोआडिनेटर अभय बजाज, वरिदर सिंह, पवनदीप कौर, सुखवीर कौर, कोमल, मोहित कुमार, रमनदीप, जसबीर सिंह, साजन कुमार पुगल, बलविदर सिंह बिट्टू एवं समूह स्टाफ सदस्य ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए भविष्य में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। श्री आत्म वल्लभ जैन स्कूल का परिणाम शानदार संवाद सूत्र, जीरा (फिरोजपुर) : श्री आत्म वल्लभ जैन विद्या पीठ सोसायटी जीरा के मैनेजर हरीश जैन व अध्यापिका अर्चना जैन ने बताया कि सीबीएसई द्वारा दसवीं कक्षा के घोषित स्कूल का परिणाम100 प्रतिशत रहा। प्रिसिपल शालू सूद ने बताया कि छात्रा कोमलप्रीत कौर, उर्वशी, सिदक, उमेश कुमार, वत्सल जैन व फिजा ने पहला, दूसरा व तीसरा, चौथा व पांचवां स्थान हासिल किया।

इस मौके पर श्री आत्म वल्लभ जैन विद्या पीठ सोसायटी के मैनेजर हरीश जैन, अर्चना जैन, शालू सूद, किरण अग्रवाल ने बच्चों के माता-पिता व स्कूल स्टाफ को बधाई देते कहा कि यह सब स्कूल के मेहनती स्टाफ का नतीजा है।

chat bot
आपका साथी