डीसीएम स्कूल का परिणाम रहा शानदार

डीसीएम इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसई द्वारा घोषित कक्षा दसवी के परिणाम में बाजी मारी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 10:15 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 10:15 PM (IST)
डीसीएम स्कूल का परिणाम रहा शानदार
डीसीएम स्कूल का परिणाम रहा शानदार

संवाद सूत्र,फिरोजपुर : डीसीएम इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसई द्वारा घोषित कक्षा दसवी के परिणाम में बाजी मारी है।

प्रिसिपल मनीश पंवार ने बताया कि अंश कटारिया व एकनूरबीर सिंह ने 99.8 फीसद, गुरसिमरन सिंह ने 99 फीसद, इकमनरीत गिल्ल ने 98.2 फीसदी, जयप्रीत कौर ने 98 फीसद अंक हासिल किए है। उन्होंने बताया कि स्कूल के 239 विद्यार्थियो ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था, जिनमें से 17 विद्यार्थियो ने 95 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किए तो 38 विद्यार्थियो ने 90 से 95 फीसदी अंक हासिल किए है। अध्यापकों गायत्री, रानी, जर्मनप्रीत सिंह, दुर्गा देवी, रीटा कपूर, गौरव कालिया, गीता जोशी, पूजा बेरी, ईला, बेनू, कुलदीप राज, सुनीता खेरा, रशपाल ने अव्वल विद्यार्थियो को सफलता की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

साफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता है अंश

विद्यार्थी अंश कटारिया साफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता है। इन दिनों वह आईआईटी जेई मैंस की तैयारी कर रहा है। उसके पिता विक्रम कटारिया सरकारी कांट्रैक्टर व माता ज्योति कटारिया अध्यापिका है। डाक्टर बनना है एकनूरबीर सिंह का सपना

एकनूरबीर सिंह क्रिकेट का खिलाड़ी है और वह नेशनल स्तर पर 21वां रैंक हासिल कर चुका है। वह मन में डाक्टर बनने का सपना संजोए हुए है। एकनूरबीर सिंह के हौंसलो को उड़ान उसके पिता बलबीर सिंह ने दी है। उसकी माता संदीप कौर लेक्चरार है। उसके पिता भी उसके एक बेस्ट क्रिकेटर क साथ-साथ डाक्टर बनाना चाहते है।

शांति विद्या मंदिर का रिजल्ट रहा शानदार संवाद सूत्र, फिरोजपुर : शांति विद्या मंदिर स्कूल का सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट शानदार रहा। छात्रा नवदीप कौर ने 91फीसद अंक लेकर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। ध्रुव बंसल 86 फीसद अंक लेकर दूसरे स्थान पर और तनीशा रानी 84 फीसद अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही। अंकिता और अभिजीत ने 76फीसद अंक लेकर चौथा स्थान हासिल किया।

स्कूल की मुख्य अध्यापिका ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमें किसी भी स्थिति में रुकना नहीं चाहिए और अपना काम करते रहना चाहिए। तभी सफलता हमारे कदम चूमती है । बेशक लाकडाउन के चलते प्रत्यक्ष रूप से परीक्षा नहीं हुई, फिर भी छात्रों का प्रदर्शन शानदार रहा और छात्रों ने अपने स्कूल एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन किया।

chat bot
आपका साथी