सिविल अस्पताल की सीवरेज व्यवस्था बांट रही बीमारी

माहिर डाक्टरों की कमी से जूझ रहा जिला फिरोजपुर सिविल अस्पताल।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 06:52 AM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 06:52 AM (IST)
सिविल अस्पताल की सीवरेज व्यवस्था बांट रही बीमारी
सिविल अस्पताल की सीवरेज व्यवस्था बांट रही बीमारी

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : माहिर डाक्टरों की कमी से जूझ रहा जिला फिरोजपुर का मुख्य सरकारी अस्पताल लोगों को सेहत सुविधाएं उपलब्ध करवाने की बजाय मरीजों की परेशानी और बढ़ा रहा है। फिरोजपुर शहर के इस अस्पताल में बीते एक या दो सप्ताह से नहीं बल्कि कई माह से सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या चली आ रही है। सीवरेज के गंदे पानी में घिरे ओट सेंटर के स्टाफ से लेकर नशा छोड़ने की दवा लेने आने वाले लोगों को समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। तालाब रूपी बन चुके सीवरेज के इस गंदे पानी से एचआइवी के मरीजों को गुजरकर दवा लेनी पड़ रही है। अस्पताल प्रशासन है कि अधिकारियों की तरफ से समस्या को लगातार अनदेखा किया जा रहा है। समस्या को लेकर कर्मचारियों द्वारा शिकायत करने के बावजूद समस्या पर कोई कार्रवाही नही की जा रही।

अस्पताल मुलाजिमों ने कहा कि बीते समय से अस्पताल में सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या है, जिसे लेकर वे एसएमओ तक को शिकायत कर चुके हैं, मगर अभी तक इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा। ओट सेंटर के स्टाफ मुलाजिमों कहा कि सेंटर के बाहर जमा सीवरेज के पानी से आ रही दुर्गंध के चलते बैठना दुर्भर हो चुका है। ये समस्या अस्पताल की ओपीडी के सामने बनी हुई है और साथ ही ये पानी जच्चा बच्चा वार्ड के साथ जमा हो रहा है। बीमारियों का कारण बन चुकी इस समस्या की तरफ जरा सा ध्यान नही दिया जा रहा। करीब एक नहीं दो माह से लगातार जमा हो रहे पानी में मरीजों के राहत मिलने की बजाये बीमारी मिल रही है। यहां खड़ा होना मुश्किल हो चुका है। अगर जल्द समस्या का हल नही किया गया तो मरीजों के लिए समस्या बढ़ सकती है । ओट सेंटर से दो सौ के करीब दवा लेने आते हैं लोग

जिस ओट सेंटर के पास सीवरेज के गंदे पानी की समस्या बनी हुई है, वहां पर रोजाना करीब दो सौ लोग दवा लेने आते हैं, सेंटर के पास दूषित पानी जमा होने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। एसएमओ ने कहा, जल्द समस्या हल करवाएंगे

सिविल अस्पताल की सीनियर मेडिकल अफसर मीनाक्षी ओबराय का माना कि सीवरेज समस्या है और सीवरेज साफ करवाने को लेकर मुलाजिम कई बार बुलाये जा चुके है, लेकिन ये जाम कहा पर है उन्हें पता नही चल रहा, सोमवार को फिर से वे सीवरेज की सफाई करने आएंगे । समस्या का हल जल्द करवाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी