खाली वार्ड में उप चुनाव करवाने की मांग की

दिसंबर 2018 के पंचायती चुनावों के दौरान ग्राम पंचायत चुनाव करवाने की मांग।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 05:12 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 05:12 PM (IST)
खाली वार्ड में उप चुनाव करवाने की मांग की
खाली वार्ड में उप चुनाव करवाने की मांग की

संवाद सूत्र, ममदोट (फिरोजपुर) : दिसंबर 2018 के पंचायती चुनावों के दौरान ग्राम पंचायत चुनावों में जिन उम्मीदवारों के नामांकन रद कर दिए गए हैं और जिन पंचों व सरपंचों का निधन हो चूका है और उनके पद और वार्ड खाली हो गए हैं। उन गांवो में पंचायत के उपचुनाव की लोग मांग करने लगे हैं।

इसके तहत ममदोट ब्लाक के गांव चक्क अमरीक सिंह वाला के बलदेव सिंह, गुरबख्श सिंह, महिदर सिंह, मनजीत सिंह, बाबा दलीप सिंह, परमजीत सिंह, अमरजीत सिंह, दलजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, सुरजीत सिंह, बीबी जीतो, बीबी बिटा, ब्लाक ममदोट के तहत चक्क अमरीक सिंह वाला गांव के निवासी हैं। सीता रानी, मनजीत कौर और पूजा रानी ने बताया कि हमारे गांव की आबादी लगभग 400 है और यहां 200 से अधिक मतदाता हैं और पांच वार्डों में से, वार्ड नंबर 2 (एससी) और वार्ड नंबर 5 जनरल (महिला) सभी हैं ।लोगों ने पंजाब सरकार, चुनाव आयोग और जिला निर्वाचन अधिकारी से मांग की है कि हमारे गांव के खाली वार्ड में पंचायत का उप-चुनाव करवाकर रिक्त पद भरे जाएं।

chat bot
आपका साथी