लुटेरा गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, 25 मोटरसाइकिलें बरामद

फिरोजपुर में लूटपाट व लूटपाट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला गिरोह फिर पुलिस के हत्थे चढ़ा है ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Mar 2021 10:50 PM (IST) Updated:Tue, 09 Mar 2021 10:50 PM (IST)
लुटेरा गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, 25 मोटरसाइकिलें बरामद
लुटेरा गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, 25 मोटरसाइकिलें बरामद

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर

फिरोजपुर में लूटपाट व लूटपाट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला गिरोह फिर पुलिस के हत्थे चढ़ा है । चार सदस्यीय गिरोह को इस बार सीआईए पुलिस ने काबू किया है और उनकी निशानदेही पर 25 मोटरसाइकिल और दो एक्टिवा बरामद की गई हैं। स्टाफ पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ चोरी की विभिन्न धाराओं तहत थाना कुलगड़ी में मामला दर्ज किया है।

दो दिन पहले ही थाना सिटी फिरोजपुर पुलिस ने पांच सदस्यीय गिरोह को काबू कर उनकी निशानदेही पर छह मोटरसाइकिल और 21 मोबाइल बरामद किये थे जोकि अभी पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर हैं ।

एसएसपी फिरोजपुर भगीरथ सिंह मीना ने बताया कि सीआइए स्टाफ के एसआई पिपल सिंह व एएसआइ राजेश कुमर ने पुलिस पार्टी के साथ दौराने गश्त मिली सूचना के आधार पर लूटपाट एवं चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन सदस्य मनप्रीत सिंह उर्फ कालू सिंह वासी भट्ठा वल्टोहा रोड अमरकोट, हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी निवासी दाना मंडी अमरकोट और दलजीत उर्फ मती निवासी इलमेवाला आरीफके और अनूप सिंह उर्फ अनूपा निवासी इमलेवाला को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 25 मोटरसाइकिलें और दो एक्टिवा बरामद की है। आरोपियों पर इससे पहले भी माइनिग एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, चोरी आदि के विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं। प्रतिबंधित दवाओं के साथ तीन काबू : थाना तलवंडी भाई और थाना छावनी की पुलिस ने अलग-अलग मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार करके उनसे भारी मात्रामें प्रतिबंधित दवाओ की गोलियां बरामद कर केस कर्द किया है। थाना तलवंडी भाई

के सहायक इंस्पेक्टर कुलविन्द्र कौर ने पुलिस पार्टी के साथ गश्त के दौरान गांव सुलहानी से आरोपी बलवंत सिंह उर्फ मदा अमनदीप सिंह उर्फ बाबू वासी भंगाली नारायणगढ़ को काबू कर 430 गोलियां बरामद की है। जबकि दूसरे मामलें में थाना छावनी फिरोजपुर की सहायक इंस्पेक्टर दीपिका रानी ने

पुलिस पार्टी के साथ गश्त के दौरान

अमनदीप वासी गली नंबर 46/50 नजदीक अमर टाकीज को गिरफ्तार

करके उसके कब्जे से 210 गोलियां बरामद की है।

chat bot
आपका साथी