फिरोजपुर जिले के चार केंद्रों में 847 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

16 जनवरी से शुरू हुई कोरोना वैक्सीनेशन मुहिम शुरू से लक्ष्य से पिछड़ती नजर आ रही है। सेहत विभाग को पिछले दस दिन से 18 प्लस के लिए वैक्सीन ही नहीं मिल रही।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Jun 2021 10:17 PM (IST) Updated:Mon, 07 Jun 2021 10:17 PM (IST)
फिरोजपुर जिले के चार केंद्रों में 847 लोगों ने लगवाई वैक्सीन
फिरोजपुर जिले के चार केंद्रों में 847 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

संवाद सूत्र, फिरोजपुर : 16 जनवरी से शुरू हुई कोरोना वैक्सीनेशन मुहिम शुरू से लक्ष्य से पिछड़ती नजर आ रही है। सेहत विभाग को पिछले दस दिन से 18 प्लस के लिए वैक्सीन ही नहीं मिल रही। जबकि युवा नजदीकी सेंटर से रोज पता कर रहे हैं कि वैक्सीन पहुंची है कि नहीं।

शहर के रहने वाले नरिदर सिंह, शिव कुमार, सुखदेव राज ने कहा कि जिस तरह वायरस का कहर बरप चुका है वो किसी से छिपा नहीं है। वायरस के बचने के लिए कोरोना वैक्सीन लगवाना जरूरी हो चुका है। इस लिए तीसरी लहर शुरू होने को है, लेकिन विभाग के 18 प्लस के लिए टीका ही नहीं मिल रहा है। ऐसे में कोरोना को कैसे मात दी जा सकेगी।

दूसरी ओर सेहत विभाग 44 प्लस के मामले में भी लगातार निर्धारित लक्ष्य से पिछड़ता जा रहा है। सोमवार को 12 हजार 300 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन जिले भर के आठ सेंटरों में केवल 847 लोगों को ही टीका लग सका। सिविल सर्जन राजेंद्र राज ने कहा कि मुहिम को शुरू हुए साढ़े चार माह हो चुके हैं और अब तक 1 लाख 28 हजार 841 लोगों जिसमें फ्रंट लाइन वारियर्स, फ्रंट लाइन वर्कर और आम जनता शामिल है, का टीकाकरण हो चुका है। इनमें 18 प्लस के लोगों को 9034 टीके लग चुके हैं जबकि 1 लाख 19 हजार 807 टीका उन लोगों को लग चुका है जिनकी आयु 44 प्लस है। उन्होंने कहा कि लोगों को कोरोना से बचाव के लिए एहतियात बरतनी होगी और सेहत विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है।

chat bot
आपका साथी