महिलाओं को बताए उनके अधिकार

महिलाओं को उनके अधिकारों संबंधी जागरूक करने के लिए छावनी स्थित गुरु नानक कालेज में बुधवार को नेशनल कमीशन फार वूमेन इवेंट का आयोजन करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 03:30 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 03:30 PM (IST)
महिलाओं को बताए उनके अधिकार
महिलाओं को बताए उनके अधिकार

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर कैंट : महिलाओं को उनके अधिकारों संबंधी जागरूक करने के लिए छावनी स्थित गुरु नानक कालेज में बुधवार को नेशनल कमीशन फार वूमेन इवेंट का आयोजन करवाया गया। ये आयोजन जिला कानून सेवाएं आथारिटी की सचिव कम सीजेएम एकता उप्पल की तरफ से करवाया गया।

प्रोग्राम में कालेज के चेयरमैन रतिंदर सिंह साइयां वाला विशेष तौर पर पहुंचे। प्रोग्राम में दफ्तर जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी फिरोजपुर की तरफ से हेमा तलवार पैनल एडवोकेट और दमनप्रीत कौर ने इस विषय पर विशेष तौर पर अपने अपने विचार पेश किये। इसके अलावा गुरु नानक कालेज के विद्यार्थियों और कालेज प्रोफेसरों की तरफ से स्वागती गीत, कविताएं, महिलाओं के हकों संबंधित भाषण और नाटक की पेशकारी की । इस मौके कालेज के लीगल एडवाइजर पंकज रामपाल उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी