अध्यापकों ने शिक्षामंत्री को भेजा ज्ञापन

गवर्नमेंट स्कूल टीचर यूनियन पंजाब की ओर से निश्चित किए गए प्रोग्राम अनुसार जिला फिरोजपुर में नवीन कुमार सचदेवा प्रदेश वित्त सचिव बाज सिंह भुल्लर जिलाध्यक्ष अमनदीप सिंह जौहल महासचिव तहसील अध्यक्ष गुरमीत सिंह संधू की अगुवाई में अध्यापकों की मांगों को लेकर जिला शिक्षा अफसर सैकेंडरी फिरोजपुर कुलविदर कौर के माध्यम शिक्षा मंत्री पंजाब को ज्ञापन भेजा गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Dec 2020 10:03 PM (IST) Updated:Thu, 03 Dec 2020 10:03 PM (IST)
अध्यापकों ने शिक्षामंत्री को भेजा ज्ञापन
अध्यापकों ने शिक्षामंत्री को भेजा ज्ञापन

संवाद सूत्र, जीरा (फिरोजपुर) :

गवर्नमेंट स्कूल टीचर यूनियन पंजाब की ओर से निश्चित किए गए प्रोग्राम अनुसार जिला फिरोजपुर में नवीन कुमार सचदेवा प्रदेश वित्त सचिव, बाज सिंह भुल्लर जिलाध्यक्ष, अमनदीप सिंह जौहल महासचिव, तहसील अध्यक्ष गुरमीत सिंह संधू की अगुवाई में अध्यापकों की मांगों को लेकर जिला शिक्षा अफसर सैकेंडरी फिरोजपुर कुलविदर कौर के माध्यम शिक्षा मंत्री पंजाब को ज्ञापन भेजा गया।

इस दौरान यूनियन के प्रदेश नेता नवीन कुमार सचदेवा, जगदेव शर्मा, बलविदर सिंह मुल्तानी, जसवंत सिंह ने कहा कि अध्यापकों की मुख्य मांगों में कच्चे कर्मियों को पूरे वेतन पर रेगुलर किया जाए, अध्यापक संघर्ष के दौरान विभिन्न तरह की विकटेमाइजेशन, पुलिस पर्चे, बदलियां, नोटिस आदि रद किए जाए, एनएसक्यूएफ टीचरों को कंपनियों में निकालकर विभाग में शिफ्ट किया जाए, कंप्यूटर अध्यापकों को विभाग में शिफ्ट किया जाए, पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाए, 75 प्रतिशत वाला कोटा बहाल करके अध्यापकों के प्रत्येक वर्ग की तरक्कियां जल्द की जाए, सीएंडवी अध्यापकों की तरक्की का कोटा बहाल किया जाए, प्राइमरी स्कूलों में हेड टीचर व सेंटर हैड टीचर की खत्म की आसामियां बहाल की जाए, बीएमडीएम के नाम पर लगभग तीन हजार अध्यापकों को स्कूलों में बाहर किया हुआ है।

इस मौके पर रण सिंह, संदीप कुमार, नसीब शर्मा ब्लाक अध्यक्षों ने कहा कि अगर यूनियन को मांगों के समाधान के लिए बैठक का समय नहीं दिया गया तो 12 दिसंबर को शिक्षा मंत्री पंजाब की कोठी की ओर अध्यापक काले कपड़े डालकर मार्च करेंगे। इस मौके पर गुरविदर सिंह लेक्चरर, गुरपाल जीरवी, हरी दीदार सिंह, तेजेंद्र कौर, मलिका मक्कड़, गगनदीप सिंह, जगतार सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी