विद्यार्थियों व स्टाफ को डेंगू से बचाव के तरीके बताए

सेहत विभाग ने गुरु हरगोबिद स्कूल बागी रोड में डेंगू जागरूकता कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 10:10 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 10:10 PM (IST)
विद्यार्थियों व स्टाफ को डेंगू से बचाव के तरीके बताए
विद्यार्थियों व स्टाफ को डेंगू से बचाव के तरीके बताए

संवाद सहयोगी. फिरोजपुर : सेहत विभाग ने गुरु हरगोबिद स्कूल बागी रोड में डेंगू जागरूकता कैंप लगाया गया। मलेरिया अधिकारी हरमेश चंद्र की देखरेख में लगाए गए कैंप में सेहत कर्मचारी नरिदर शर्मा ने स्कूली बच्चों व स्टाफ को डेंगू से बचाव और इस फैलने से रोकने की विधियां बताई। अपील की कि हमें अपने घरों व आसपास सफाई रखनी चाहिए। हमें अपने घर के आसपास पानी खड़ा नहीं होने देना चाहिए, ताकि डेंगू का मच्छर पैदा न हो सके। बच्चों व स्टाफ को बताया कि डेंगू का उपचार सिविल अस्पताल में मुफ्त किया जाता है। यदि किसी को डेंगू होता है तो उसे अपना उपचार सरकारी अस्पताल में करवाना चाहिए। इस दौरान सेहत विभाग की टीम ने बागी रोड एवं स्कूल में डेंगू लारवे संबंधी चेकिग भी की। इस मौके पर राकेश शर्मा, रोहित शर्मा व स्कूल स्टाफ और बच्चे उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी