2020 पौधे रोपित करने का लक्ष्य किया पूरा

पर्यावरण सुरक्षा और अन्य सामजिक कार्यो में अहम भूमिका निभाने वाली समाज सेवी संस्था मयंक फाउंडेशन नें गत दिवस फिरोजपुर छावनी क्षेत्र में सीईओ छावनी परिषद के सहयोग से 500 के करीब अर्जुन पीपल अलसटोनिया गुलमोहर सतपतिया जामुन अमरूद आवला नीम आदि के पौधे रोपित किये।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 05:11 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 05:53 PM (IST)
2020 पौधे रोपित करने का लक्ष्य किया पूरा
2020 पौधे रोपित करने का लक्ष्य किया पूरा

संस, फिरोजपुर : पर्यावरण सुरक्षा और अन्य सामजिक कार्यो में अहम भूमिका निभाने वाली समाज सेवी संस्था मयंक फाउंडेशन नें गत दिवस फिरोजपुर छावनी क्षेत्र में सीईओ छावनी परिषद के सहयोग से 500 के करीब अर्जुन, पीपल, अलसटोनिया, गुलमोहर, सतपतिया, जामुन, अमरूद, आवला, नीम आदि के पौधे रोपित किये। फाउंडेशन के सचिव राकेश कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष 550 पौधों के संकल्प को पूरा करने के बाद इस वर्ष 2020 पौधे लगाने का निश्चय किया गया था। इसी के तहत ईच वन प्लाट वन मुहिम शुरू की गई थी।

उन्होंने बताया कि बहुत से लोगों नें प्रेरणा लेकर अलग-अलग स्थानों पर पौधे लगाए और उनकी देखभाल करने का विश्वास दिलवाया। फाउंडेशन ने भी अधिकतर उन स्थानों का चुनाव किया, जहा इन पौधों की बढिया देखभाल की जा सके। इस कार्य में वन विभाग फिरोजपुर का बहुत सहयोग रहा और हमें इस बात की ख़ुशी है की हमने सितंबर अंत तक ही अपना लक्ष्य पूरा कर लिया है। इस अवसर पर मयंक फाउंडेशन के सदस्य डॉ. गजलप्रीत सिंह, दीपक शर्मा, कमल शर्मा, मनोज गुप्ता, दीपक ग्रोवर, दिनेश गुप्ता, अश्वनी शर्मा, दिनेश चौहान, अíनश मोंगा, अक्षय कुमार, गुरू साहिब सिंह ने विशेष सहयोग दिया।

chat bot
आपका साथी