सुखविंदर सिंह बने नगर पंचायत ममदोट के प्रधान

नगर पंचायत ममदोट के वार्ड नंबर दो से निर्विरोध विजेता रहे कांग्रेसी पार्षद सुखविंदर सिंह वैरड़ को मंगलवार को नगर पंचायत का प्रधान चुना गया। फिरोजपुर देहाती हलके की विधायक सतकार कौर गहरी के पति जसमेल सिंह लाडी गहरी मैंबर जिला परिषद की मौजूदगी में नगर पंचायत ममदोट का गठन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 10:22 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 10:22 PM (IST)
सुखविंदर सिंह बने नगर पंचायत ममदोट के प्रधान
सुखविंदर सिंह बने नगर पंचायत ममदोट के प्रधान

संवाद सूत्र, ममदोट (फिरोजपुर) : नगर पंचायत ममदोट के वार्ड नंबर दो से निर्विरोध विजेता रहे कांग्रेसी पार्षद सुखविंदर सिंह वैरड़ को मंगलवार को नगर पंचायत का प्रधान चुना गया। फिरोजपुर देहाती हलके की विधायक सतकार कौर गहरी के पति जसमेल सिंह लाडी गहरी मैंबर जिला परिषद की मौजूदगी में नगर पंचायत ममदोट का गठन किया गया। इसके बाद बाबा दलजीत सिंह को सीनियर वाइस प्रधान और परमजीत सिंह, बाज सिंह को उपाध्यक्ष का पद दिया गया।

इस मौके एसडीएम अमित गुप्ता की ओर से 13 वार्डों से विजेता उम्मीदवारों के बीच में से 12 उम्मीदवारों जिनमें को मनदीप कौर, सुखविंदर कौर, दलजीत सिंह, सुरिंदर कुमार सेठी, एल्स, उपिंदर कौर, कुलजीत कौर, परमजीत सिंह, राजबीर कौर, बलविंदर सिंह और बाज सिंह आदि को अपने पद प्रति भावना और गोपनीयता की शपथ दिलाई । इस मौके कार्य साधक अफसर नरिदर कुमार, डीएसपी सतनाम सिंह, थाना ममदोट प्रभारी रवि कुमार, सुच्चा सिंह जूनियर जेई, कांग्रेस पार्टी की तरफ से नियुक्त किये आब्जर्वर चेयरमैन राज बख्श जलालाबाद, हरबंस सिंह चेयरमैन ब्लाक सम्मति ममदोट, अमिताब सिंह ब्लाक प्रधान यूथ कांग्रेस, हरसिमरन सिंह बावा वैरड़, सतनाम सिंह, हरजोत सिह, हरप्रीत सिंह पोला, अमरजीत सिंह, सतनाम सिंह ढिल्लों पूर्व सचिव मार्केट समिति ममदोट, सरपंच हरजीत सिंह वरियाम वाला, कमल गहरी, गुरमीत सिंह गिल निजी सचिव, डा. पवन कुमार, गुरजंट सिंह इंचार्ज आईटी सेल व लेखराज मौजूद थे।

इस मौके जसमेल सिंह लाडी गहरी ने कहा कि नगर पंचायत ममदोट की प्रधानगी के चयन के बाद ममदोट को तरक्की पर लाने के लिए नई टीम पहला से ज्यादा लोगों के काम करेगी। इस मौके नगर पंचायत का कार्यभार संभालने पर प्रधान सुखविन्दर सिंह वैरड़ और सीनियर वाइस प्रधान बाबा दलजीत सिंह ने कहा कि नगर पंचायत ममदोट क तरक्की के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

chat bot
आपका साथी