छात्रों ने सफाई अभियान से कीआजादी महोत्सव की शुरुआत

भारतीय स्वतंत्रा संग्राम के 75 वर्ष पूरे होने पर और जलियावाला बाग स्मरण दिवस आजादी के 75 वर्ष होने पर देव समाज माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के एनसीसी के 16 छात्रों ने शहीद उधम सिंह चौक में सफाई करके आजादी महोत्सव की शुरुआत की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 10:14 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 10:14 PM (IST)
छात्रों ने सफाई अभियान से कीआजादी महोत्सव की शुरुआत
छात्रों ने सफाई अभियान से कीआजादी महोत्सव की शुरुआत

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : भारतीय स्वतंत्रा संग्राम के 75 वर्ष पूरे होने पर और जलियावाला बाग स्मरण दिवस आजादी के 75 वर्ष होने पर देव समाज माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के एनसीसी के 16 छात्रों ने शहीद उधम सिंह चौक में सफाई करके आजादी महोत्सव की शुरुआत की। इस दौरान परविंद्र सिंह, एनसीसी केयरटेकर रजनी बाला और हीना रानी ने बच्चों को अजादी दिवस के 75 वर्ष पूरे होने पर की जाने वाली सेलिब्रेशन के लिए प्रोत्साहित किया, जबकि कर्नल एचपी अरोड़ा, कमांडिग अफसर 13 बजाटिलन एनसीसी और स्कूल प्रधानाचार्य डा. सुनीता रंगबुला ने बच्चों को देश भक्ति, आजादी प्राप्त करने में आई मुश्किलों व आजादी की महत्वता संबंधी जानकारी दी। इस मौके पर भारत को आजादी दिलवाने वाले स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को नमन किया गया।

बच्चों ने किया जपजी साहिब व हनुमान चालीसा का पाठ संस, अबोहर : फाजिल्का रोड स्थित श्री रोशनलाल जैन सर्वहितकारी विद्या मंदिर की ओर से वैसाखी का पावन पर्व आनलाइन मनाया गया, जिसके तहत स्कूल के बच्चों को जपजी साहिब का पाठ व हनुमान चालीसा का पाठ करवाया गया। प्रिसिपल किरण तिन्ना ने बताया कि इस दिन का बहुत अधिक धार्मिक महत्व है। इसी दिन 1699 में श्री गुरु गोविद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना करके पांच प्यारों को अमृत छकाया और खुद भी अमृत छका था। स्कूल के प्रधान धनपत सियाग, उपप्रधान सीताराम शर्मा व मैनेजर विक्रम गर्ग ने अध्यापक और बच्चों को नववर्ष की बधाई दी।

नवसंवत पर करवाया हवन

संस, अबोहर: सेवा भारती की ओर से गोबिद नगरी स्थित प्रसन्नी देवी हनुमान मंदिर व धर्मशाला में हिदू नव वर्ष नवसंवत 2078 व बैसाखी के उपलक्ष्य में हवन का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य यजमान समाज सेवी विनीत चोपड़ा, पार्षद पुनीत अरोड़ा, व संस्था के सदस्य राकेश धूडिय़ा परिवार सहित शामिल हुए। इसके बाद हवन में विश्व कल्याण की प्रार्थना की गई। इस मौके पर प्रतीक बाघला, ललित सोनी, डा. परमानंद धूडि़या, कमलकांत खन्ना, मदन लाल मनचंदा, वैद्यनाथ खुंगर, कशमीरी लाल बांसल, सतीश ग्रोवर, डा. ओम प्रकाश जुनेजा, वेद प्रकाश अग्रवाल, राम चंद छाबड़ा, दीपक मेहता, सुरेंद्र मोहन सहगल, दुर्गा दास कटारिया, राधे श्याम शर्मा, एडवोकेट अजय गिल्होत्रा व संस्कार केंद्र की अध्यापिकाएं मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी