आरएसडी राज रत्न पब्लिक स्कूल के छात्रों को मिले बेहतर अंक

राज रत्न पब्लिक स्कूल फिरोजपुर का सीबीएसई का 12वीं कक्षा का परिणाम 100 फीसदी रहा। स्कूल में 12वीं कक्षा आ‌र्ट्स में अनमोल बेरी ने 98 फीसदी अंक प्राप्त करके पहला नवप्रीत सिह ने 97 फीसदी अंक लेकर दूसरा और सहजप्रीत सिंह ने 92 फीसदी अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया है

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 10:16 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 10:16 PM (IST)
आरएसडी राज रत्न पब्लिक स्कूल के छात्रों को मिले बेहतर अंक
आरएसडी राज रत्न पब्लिक स्कूल के छात्रों को मिले बेहतर अंक

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : राज रत्न पब्लिक स्कूल फिरोजपुर का सीबीएसई का 12वीं कक्षा का परिणाम 100 फीसदी रहा। स्कूल में 12वीं कक्षा आ‌र्ट्स में अनमोल बेरी ने 98 फीसदी अंक प्राप्त करके पहला, नवप्रीत सिह ने 97 फीसदी अंक लेकर दूसरा और सहजप्रीत सिंह ने 92 फीसदी अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया है, जबकि कामर्स ग्रुप में टीशा ने 95 फीसदी अंक लेकर पहला, भावना ने 93 फीसदी अंक लेकर दूसरा व गुरनूर

ने 92 फीसदी अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया है।

मेडिकल में तमन्ना ने 92.2 फीसदी अंक लेकर पहला, नीखिल ने 87.4 फीसदी अंक लेकर दूसरा और अर्शदीप कौर ने 856 फीसदी अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया है। स्कूल प्रबंधकों ने बताया कि मेडीकल ग्रुप में गुरमन बाजवा ने 86 फीसदी अंक लेकर पहला, मुस्कान ने 85.8 फीसदी अंक लेकर दूसरा और नवपुनीत ने 84.8फीसदी अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया है। इसके अलावा 12वीं कक्षा में 129 छात्रों ने परीक्षा दी थी और उनमें से 120 बच्चें प्रथम श्रेणी में पास हुए है। इस मौके पर स्कूल के प्रधान एससी संवलका, सचिव रजनीश सांवलका, निर्देशक एसपी आनंद व प्रिसिपल प्रवीन लता ने बच्चों व उनके अभिभावकों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

एचएम डीएवी पब्लिक स्कूल का परिणाम रहा शानदार संवाद सूत्र, फिरोजपुर : एचएम डीएवी पब्लिक स्कूल फिरोजपुर का सीबीएसई का 12वीं कक्षा का परिणाम हशत-प्रतिशत रहा। स्कूल की छात्र मयूर पुरी ने नॉन मेडिकल ग्रुप में 93.8 फीसदी अंक लेकर स्कूल में पहला, छात्रा मुस्कान ने 90.8 फीसदी अंक लेकर दूसरा और छात्रा सानवी और पारस रावत ने 84.6 फीसदी अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया है।

इसी प्रकार कामर्स ग्रुप में छात्र रणनीक सिंह ने 91.8 फीसदी अंक लेकर पहला, छात्रा साक्षी ने 91.4 फीसदी अंक लेकर दूसरा और अनमोल ने 88.6 फीसदी अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है, जबकि आर्टस ग्रुप में याशिका ने 90.8 फीसदी अंक लेकर पहला, सोनाली ने 87.4 फीसदी अंक लेकर दूसरा और भूमिका ने 81.2 फीसदी अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया है। प्रिसिपल अनूप चौहान ने बताया कि स्कूल के पांच बच्चे 90 फीसद, 16 बच्चों 80 फीसदी से अधिक, 37 बच्चें 70 फीसदी और 59 बच्चें 60 फीसद से अधिक अंक प्राप्त करके पास हुए हैं।

chat bot
आपका साथी