अम्ब्रोजियल स्कूल के छात्रों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन

स्थानीय अम्ब्रोजियल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने एक बार फिर बोर्ड के परिणामों में अच्छे अंक लेकर अपने स्कूल का नाम रोशन किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 03:48 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 06:01 PM (IST)
अम्ब्रोजियल स्कूल के  छात्रों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन
अम्ब्रोजियल स्कूल के छात्रों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन

संवाद सूत्र, जीरा (फिरोजपुर) : स्थानीय अम्ब्रोजियल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने एक बार फिर बोर्ड के परिणामों में अच्छे अंक लेकर अपने स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल के प्रधानाचार्य तेज सिंह ठाकुर ने बताया कि वर्ष 2020-21 में 10 वीं कक्षा के 173 और 12 वीं कक्षा के 92 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा।

10 वीं कक्षा में मनप्रीत कौर ने 96 प्रतिशत अंक के साथ पहला स्थान, नवनीत कौर और कुशनीत कौर ने 95 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान तथा किरणवीर कौर तथा सिमरनदीप कौर ने 94.8 प्रतिशत, समरीन कौर ने 94.6 प्रतिशत, पलक शर्मा ने 94.4 प्रतिशत अंकों के साथ क्रमवार तीसरा, चौथा तथा पांचवां स्थान प्राप्त किया। 12वीं नान मेडिकल में किरनदीप कौर ने 96.5 प्रतिशत अंक, जसमन दीप कौर ने 95.5 प्रतिशत अंक, किरनदीप कौर ने 94.75 प्रतिशत, नवनीत कौर ने 93.75 प्रतिशत अंक, अंकिता ठाकुर ने 93.75 प्रतिशत अंक, अवनीत कौर ने 92.5 प्रतिशत अंक लेकर क्रमवार पहले, दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर रही। 12 वीं कक्षा के मेडिकल में मनमीत कौर ने 94.25 प्रतिशत, जसमीन कौर तथा पवनदीप कौर ने 94 प्रतिशत, गुरकीरत सिंह ने 92.25 प्रतिशत अंक हासिल करके पहला, दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया। 12 वीं कक्षा के कॉमर्स ग्रुप में जसलीन कौर ने 92.75 प्रतिशत, संदीप कौर ने 89.5 प्रतिशत और स्नेहा ने 88.5 प्रतिशत अंक लेकर पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। 12वीं कक्षा के आ‌र्ट्स ग्रुप में सौरभ मान सिंह ने 93.5 प्रतिशत अंक, जयदीप सिंह ने 87.75 प्रतिशत, गुरुकरन सिंह ने 83.75 प्रतिशत अंक प्राप्त करके पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा में इस शानदार सफलता पर विद्यालय के अध्यक्ष सतनाम सिंह बुट्टर ने कुछ होकर विद्यार्थियों, अभिभावकों,और शिक्षक वर्ग को बधाई दी ।

chat bot
आपका साथी