विद्यार्थी बोले- स्कूल आकर काफी अच्छा लगा

कोविड-19 के लिए नियमों का पालन करते हुए डीसीएम ग्रुप ने अपने सभी स्कूल सोमवार को खोल दिए है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 10:20 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 10:20 PM (IST)
विद्यार्थी बोले- स्कूल आकर काफी अच्छा लगा
विद्यार्थी बोले- स्कूल आकर काफी अच्छा लगा

संवाद सूत्र, फिरोजपुर : कोविड-19 के लिए नियमों का पालन करते हुए डीसीएम ग्रुप ने अपने सभी स्कूल सोमवार को खोल दिए है। डीसी माडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल, दास एंड ब्राउन व‌र्ल्ड स्कूल, डीसीएम इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों की सुरक्षा का अहम ध्यान रखा गया। डायरेक्टर एडमिन रिटायर्ड ब्रिगेडियर नवदीप माथुर ने कहा कि विद्यार्थियों के स्कूल में प्रवेश करने व जाने के लिए अलग-अलग गेट की व्यवस्था की गई थी। हर थोड़ी दूरी पर स्टाफ तैनात करने के अलावा विद्यार्थियों की थर्मल स्क्रीनिग भी की गई । विद्यार्थियों को क्लास रूम में प्रवेश करने से पहले मशीन से सैनिटाइज करवाया गया। माथुर ने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी के माध्यम से हर चीज पर निगाह रखने के अलावा कोरोना से विद्यार्थियों को सचेत करवाने के लिए साइन बोर्ड भी लगाए गए। डिप्टी डायरेक्टर मनजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि सभी क्लास रूम में विद्यार्थियों को बैठाने की सुविधा दूरी पर डेस्क लगाकर बनाई गई ताकि सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा सके। दास एंड ब्राउन व‌र्ल्ड स्कूल के विद्यार्थियों दिलाशा, हैरया, अंश अरोड़ा, जीत सिगला, आत्या, सीरत कौर, राघव, सोनाक्षी, जयदीप सरला ने कहा कि पहले दिन स्कूल में आकर काफी अच्छा लगा है। घर पर बैठकर आनलाइन एजुकेशन के वक्त भी वह स्कूल के दिनों को याद करते थे। प्रिसिपल पूजा पंथरी, राजन सेठी, मनीश पंवार ने कहा कि आगामी समय में कोविड संबंधी सरकार द्वारा दिए निर्देशों का पूरा पालन किया जाएगा । विद्यार्थियों को आनलाइन एजुकेशन भी दी जाएगी ताकि बच्चो की शिक्षा पर कोई नुकसान न हो।

chat bot
आपका साथी