एसएस मेरियोरियल स्कूल के छात्रों को मिले बेहतर अंक

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित किए गए 12 वीं कक्षा के नतीजों में एसएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल कस्सोआना के छात्रों ने नाम रोशन किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 10:08 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 10:08 PM (IST)
एसएस मेरियोरियल स्कूल के छात्रों को मिले बेहतर अंक
एसएस मेरियोरियल स्कूल के छात्रों को मिले बेहतर अंक

संवाद सूत्र, जीरा (फिरोजपुर) : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित किए गए 12 वीं कक्षा के नतीजों में एसएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल कस्सोआना के छात्रों ने नाम रोशन किया है। स्कूल चेयरमैन कवलजीत सिंह तथा प्रिसिपल रविंद्र सिंह में बताया कि साइंस ग्रुप में शीतल अरोड़ा पुत्री कालीचरण ने 99 प्रतिशत, प्रदीप सिंह पुत्र गुरदीप सिंह ने 98.4 प्रतिशत, तमन्ना पुत्री सुभाष चंद्र जीरा ने 98.2 प्रतिशत तथा ह्यूमैनिटीज ग्रुप में से खुशप्रीत कौर पुत्री पंजाब सिंह 95.2 प्रतिशत, जगसीर सिंह पुत्र रणजीत सिंह ने 92.6प्रतिशत तथा गुरपिदर सिंह पुत्र लखबीर सिंह ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त करके अपने स्कूल तथा इलाके का नाम रोशन किया। इस मौके स्कूल के स्टाफ मेंबर यादवेंद्र सिंह, जसप्रीत सिंह, रणजोध सिंह, गुरविदर सिंह, जसप्रीत सिंह (कोच), अजीत सिंह, जगदीप कौर, शहनाज, निर्मल कौर, अंकिता, हर्षविंद्र सिंह आदि ने विद्यार्थियों को अच्छे नम्बर लेने पर मुबारक दी । स्कूल में अव्वल आने वाली छात्रा शीतल अरोड़ा ने वर्ष 2019 में 10 वीं कक्षा में पंजाब की मैरिट लिस्ट में 16 वां रैंक प्राप्त किया था।

शहीद भगत सिंह यूनिवर्सिटी में लगाए पौधे संवाद सूत्र, फिरोजपुर : पुरी पीठाधीश्वर श्री शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज जी के आशीर्वाद से आदित्य और आनन्द वाहिनी फिरोजपुर एवं पंडित नंदलाल करोड़ीमल धर्माथ सभा की ओर से शहीद भगत सिंह स्टेट यूनिर्वसिटी में पीपल, बरगद, नीम, रूद्राक्ष, आम, बेल पत्र के पौधे लगाए गए। इस मौके पर नरेश गोयल, विशाल गर्ग, सुनील शुक्ला, शंकर शर्मा, नरेंद्र बाजवा, गुरप्रीत सिह, सतेंदर, रामपाल मदन व हरजीत ठाकुर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी