फिरोजपुर में कोरोना से छह की मौत, 103 संक्रमित

जिले में मंगलवार को कोरोना से छह लोगों की मौत हो गई और 103 नए संक्रमित मिले। मरने वालों में फिरोजपुर शहर के 65 वर्षीय 69 वर्षीय पुरुष 34 वर्षीय महिला ब्लाक जीरा के 75 वर्षीय पुरुष गुरुहरसहाय से 75 वर्षीय महिला ममदोट से 65 वर्षीय पूरुष शामिल है। मंगलवार को जिले में 1271 लोगों के सैंपल लिए गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 10:20 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 10:20 PM (IST)
फिरोजपुर में कोरोना से छह की मौत, 103 संक्रमित
फिरोजपुर में कोरोना से छह की मौत, 103 संक्रमित

संस, फिरोजपुर : जिले में मंगलवार को कोरोना से छह लोगों की मौत हो गई और 103 नए संक्रमित मिले। मरने वालों में फिरोजपुर शहर के 65 वर्षीय, 69 वर्षीय पुरुष, 34 वर्षीय महिला, ब्लाक जीरा के 75 वर्षीय पुरुष, गुरुहरसहाय से 75 वर्षीय महिला, ममदोट से 65 वर्षीय पूरुष शामिल है। मंगलवार को जिले में 1271 लोगों के सैंपल लिए गए। रिकवर होने वालों का आंकड़ा 143 रहा। जिले में 1188 एक्टिव केस रहे। पिरोजपुर जिले में अभी तक 135611 लोगों के टेस्ट किए गए हैं।अभी तक 6708 संक्रमित रिकवर होकर घरों को लौटे। जिले में मरने वालों का आंकड़ा 235 तक पहुंच गया है।

वैक्सीन की पहुंची पांच हजार डोज मिली

सोमवार को जिला फिरोजपुर में महज 1600 कोरोोना वेक्सीन की डोज रह गई थी। सेहत विभाग के मुलाजिम डोज लेने के लिए चंडीगढ़ रवाना हुए लेकिन उनको डोज नहीं मिली। मंगलवार को जिला फिरोजपुर के लिए पांच हजार नई डोज मिली। मंगलवार को टीकाकरण की संख्या कम रही। पूरे जिले में महज 585 लोगों का ही टीकाकरण हो सका।

अबोहर में छह कोरोना संक्रमितों की मौत संवाद सहयोगी, अबोहर : अबोहर में मंगलवार को कोरोना से छह लोगों की मौत हुई है, जिनमें एक महिला की आयु मात्र 34 साल जबकि एक पुरुष की आयु मात्र 42 वर्ष थी, जिनका अंतिम संस्कार नर सेवा नारायण सेवा समिति के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की निगरानी में किया गया।

अस्पताल के कर्मी व इंचार्ज जगदीश कुमार ने बताया कि संत नगरी निवासी 55 वर्षीय लक्ष्मी देवी की दो दिन पहले रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई थी व उनकी तबीयत खराब होने पर उन्हें जलालाबाद रेफर किया गया था कि रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इसके अलावा मलोट रोड निवासी 77 वर्षीय विजय नारंग की कोरोना रिपोर्ट 28 अप्रैल को पाजिटिव पाई गई थी व उनका बठिडा में इलाज चल रहा था जहां उनकी मौत हो गई। एक अन्य मामले में 42 वर्षीय दीपक वोहरा जोकि नानक नगरी में रहता था व ज्यूडिशियल कांल्लेक्स में काम करता था की रिपोर्ट 25 अप्रैल को पाजिटिव पाई गई थी व उनका बठिडा में इलाज चल रहा था जहां उनकी मंगलवार को मौत हो गई। इसके अलावा आनंद नगरी निवासी 34 वर्षीय विशु बाघला की एक मई को कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई थी व उनका मुक्तसर में इलाज चल रहा था जहां मंगलवार को उन्होंने भी दम तोड़ दिया। मई महीने में ही कोरोना पाजिटिव केसों का आंकड़ा 471 तक पहुंच चुका है।

chat bot
आपका साथी