फिरोजपुर में बचे कोरोना के छह केस

जिले में रविवार को कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला और न ही किसी की कोरोना से मौत हुई है। जिले में अब कोरोना के छह एक्टिव केस बचे हैं

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 09:59 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 09:59 PM (IST)
फिरोजपुर में बचे कोरोना के छह केस
फिरोजपुर में बचे कोरोना के छह केस

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : जिले में रविवार को कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला और न ही किसी की कोरोना से मौत हुई है। जिले में अब कोरोना के छह एक्टिव केस बचे हैं। जिले में अब तक 288270 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए हैं, जिनमें से 14329 पाजिटिव केस पाए गए हैं और उनमें से 13819 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। सेहत विभाग ने कोरोना से बचाव के लिए गाइडलाइंस के पालन की अपील की है।

बढ़ रहा मरीजों का ग्राफ, समय पर जांच ही टीबी का इलाज मोहित गिल्होत्रा, फाजिल्का : जिले में जागरूकता की कमी के चलते लगातार टीबी मरीजों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। लोग समय पर जांच नहीं करवाते, जिस कारण बाद में यह बीमारी खतरनाक रूप धारण कर लेती है। हालांकि सेहत विभाग लगातार लोगों को टीबी को लेकर जागरूक कर रहा है और घर-घर जाकर संदिग्धों के सैंपल भी लिए जा रहे हैं। यह एक ऐसी बीमारी है, जिसका समय पर ईलाज ना होने के चलते यह काफी खतरनाक साबित हो सकती है। क्योंकि यह शरीर के जिस हिस्से में होती है, सही इलाज न होने पर उसे बेकार कर देती है। जिले में पिछले साल 2020 में लगभग 1297 मरीज सामने आए, जबकि इस साल नौ महीने में ही 890 मरीज सामने आ चुके हैं। एक अनुमान के अनुसार जनवरी 2020 से अब तक जिले में 2150 मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से लगभग 1800 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 110 लोगों की टीबी के चलते मौत भी हुई है।

chat bot
आपका साथी