लाकडाउन में खुली रहीं दुकानें, पुलिस ने जबरदस्ती बंद ककरवाई

कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए पंद्रह दिन तक चलने वाले मिनी लाकडाउन की पहले दिन ही धज्जियां उड़ती नजर आई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 10:44 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 10:44 PM (IST)
लाकडाउन में खुली रहीं दुकानें, पुलिस ने जबरदस्ती बंद ककरवाई
लाकडाउन में खुली रहीं दुकानें, पुलिस ने जबरदस्ती बंद ककरवाई

दर्शन सिंह, सुभाष आनंद, फिरोजपुर : कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए पंद्रह दिन तक चलने वाले मिनी लाकडाउन की पहले दिन ही धज्जियां उड़ती नजर आई। फिरोजपुर जिले की सड़कों पर लोग घूमते रहे और जरूरी सामान की आड़ में गैर जरूरी दुकानें खुली रहीं। सरकारी दफ्तरों में मुलाजिमों की संख्या भी पूरी रही। सरकारी बसों में पचास फीसदी यात्रियों के आदेशों का पालन कुछ हद तक नजर आया लेकिन प्राइवेट बसों में सवारियां भरी रहीं। बैंकों का समय कम होने के कारण ग्राहकों की भीड़ जुटी रही। ऐसे में कोरोना लाकडाउन में लापरवाही लोगों पर भारी पड़ सकती है।

लाकडाउन में करियाना, दूध, सब्जी, फल, दवाओं को मिली छूट का कई जगह गलत फायदा उठाया जा रहा है। जरूरी चीजों की आड़ में जिले भर में कई दुकानें खुली रहीं और सड़कों पर भी लोगों का जमावड़ा दिखा। जहां राहगीरों से आने जाने का कारण पूछा गया तो हर किसी ने इमरजेंसी बताया। लाकडाउन को लागू कराने के लिए पुलिस को हलका दबाव भी बनाना पड़ा और गैर जरूरी खुली दुकानों को बंद कराया गया। ..बेवजह निकला, पर्चा हुआ दर्ज

लाकडाउन के दौरान शहीद उधम सिंह चौक पर पुलिस नाका गया रहा। खाली सड़कों पर घूमने के शौकीन मनोहर लाल एक्टिवा पर नाके से निकले, फिर कुछ दूरी से लौटे। ऐसा उसने कई बार किया तो पुलिस ने मनोहर को रोक कर बार-बार आने-जाने का कारण पूछा। मनोहर लाल कोई जवाब न दे सका तो थाना सिटी पुलिस ने आपदा प्रबंधन कानून के तहत उस पर पर्चा दर्ज कर दिया। हालांकि बाद में उसको जमानत देकर छोड़ दिया।

रूटीन की तरह लगे सरकारी दफ्तर

सरकारी गाइडलाइन को दरकिनार करते हुए प्रबंधकीय कांप्लेक्स में सरकारी विभागों के दफ्तर रूटीन की तरह लगे। सिविल सर्जन आफिस, खजाना आफिस और तहसील में मुलाजिम ड्यूटी पर नजर आए। मुलाजिमों की रोटेशन और 45 साल से अधिक मुलाजिमों को छूट देने जैसी गाइडलाइन का पहले दिन कोई प्रभाव नजर नहीं आया। समय कम होने से बैंकों में भीड़

पंद्रह मई तक लाकडाउन में बैंकों का समय कम कर सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे किया गया है। सोमवार को फिरोजपुर के बैंकों में केवल दो ग्राहकों को एक समय में अंदर आने दिया गया जिस कारण बैंकों के बाहर ग्राहकों की भीड़ बढ़ गई। कतार में खड़े ग्राहकों ने शारीरिक दूरी का पालन नहीं किया, वहीं शाखा के अंदर जाने वालों का केवल मास्क देखा जा रहा था। सैनिटाइजर और शारीरिक तापमान देखने की सुविधा नहीं रखी गई। 134 संक्रमित और एक की हुई मौत

सोमवार को जिले में 134 नए संक्रमित मिले और एक 26 वर्षीय युवती की मौत हो गई। मृतका फिरोजशाह ब्लाक की थी। पिछले एक सप्ताह से संक्रमितों का आंकड़ा डेढ़ सौ के करीब आ रहा है। कोरोना संक्रमण को लेकर दिखाई जा रही लापरवाही कारण संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है। हालातों की गंभीरता को देखते हुए सेहत विभाग ने टेस्टिग प्रक्रिया को तेज किया है। हालांकि सोमवार को महज 430 लोगों के टेस्ट किए गए।जिले में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 1234 हो गई है।सोमवार को 62 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं।

chat bot
आपका साथी