सीनेट उम्मीदवार ने किया एचएमडीएवी स्कूल का दौैरा

एचएमडीएवी पब्लिक स्कूल में बलवीर चंद जोसन सीनेट चुनाव उम्मीदवार ने विशेष तौर पर दौरा किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 09:53 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 09:53 PM (IST)
सीनेट उम्मीदवार ने किया एचएमडीएवी स्कूल का दौैरा
सीनेट उम्मीदवार ने किया एचएमडीएवी स्कूल का दौैरा

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर :

एचएमडीएवी पब्लिक स्कूल में बलवीर चंद जोसन सीनेट चुनाव उम्मीदवार ने विशेष तौर पर दौरा किया। इस दौरान अनाथालय मैनेजर सतनाम कौर, प्रिसीपल डा.सीमा अरोड़ा डीएवी कालेज फार वूमैन, प्रिसिपल निशा डीडीबी स्कूल, प्रिसीपल वीके मित्तल तलवंडी भाई, प्रिसिपल जितेंद्र कुमार गुरुहरसहाय, प्रिसिपल अजीत ने उनका स्वागत किया।

इस दौरान प्रिसिपल अनूप चौहान ने बलबीर सिंह जोसन के बारे में सभी को जानकारी दी और बताया कि वह चंडीगढ़, अबोहर व जालंधर शहर में प्रिसिपल के पद् पर कार्य कर चुके है और उन्हें पंजाब रतन अवार्ड व महात्मा हंस राज अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा श्री जोसन पहले भी सीनेट चुनाव जीत चुकी है और अब भी उन्हें पंजाब यूनिवर्सिटी सीनेट चुनाव के लिए चुना गया है, जिनका सीरियल नंबर छह और परफार्मेस नंबर एक है। इस दौरान प्रिसिपल अनूप चौहान ने अध्यापकों को सीनेट के चुनाव के लिए प्रोत्साहित किया और बलवीर चंद जोसन को आश्वासन दियाला कि डीएवी स्कूल सीनेट चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगा।

सेमिनार में आयुर्वेद की दी जानकारी संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : हारमनी आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एवं अस्पताल की ओर से गुरु नानक कालेज में आयुश मंत्रालय की तरफ से मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के अंतर्गत जागरूकता कैंप आयोजित किया, जिसमें हारमनी आयुर्वेदिक कालेज के बीएएमस चौथे वर्षकी छात्रा ईरा ठाकुर व अदित्य शर्मा ने आयुर्वेद संबंधी जानकारी दी। सेमिनार में गुरु नानक कालेज चेयरमैन, प्रधान गुरदीप सिंह, इंद्रजीत सिंह प्रिसिपल, सतीश कुमार गुप्ता व समूह स्टाफ सहित छात्र-छात्रों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

कर्मचारियों को समय पर दफ्तर पहुंचने की हिदायत संवाद सूत्र, फाजिल्का : पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की ओर से पदभार संभालने के बाद सरकारी कर्मचारियों को समय पर कार्यालयों में आने के आदेशों के बाद अब जिला प्रशासन ने भी इस पर सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। जिले के डिप्टी कमिश्नर अरविदपाल सिंह संधू की हिदायतों पर सहायक कमिश्नर जनरल कंवरजीत सिंह ने बुधवार को जिला प्रशासनिक कांप्लेक्स में अलग-अलग दफ्तरों का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने कार्यालयों में हाजिरी रजिस्टर चेक किया और कर्चमारियों को हिदायत की कि हर कर्मचारी और अधिकारी समय पर दफ्तर में उपस्थित हो। उन्होंने अलग-अलग विभागों को हिदायत की कि लोगों को सरकारी स्कीमों का लाभ लेने में दिक्कत न आए और दफ्तरों में लोगों के बकाया काम पहल के आधार पर किए जाएं। उन्होंने कहा कि विभाग सरकार की स्कीमों का लाभ आम लोगों तक पहुंचने के लिए काम करे। इस मौके उन्होंने दफ्तरों में सफाई, ई आफिस की कार्यप्रणाली, कर्मचारियों की हाजिरी, दफ्तरों में कार्य के वितरण आदि की भी जांच की। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी दफ्तरी समय दौरान गैरहाजिर पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि उक्त दौरे की रिपोर्ट वह डीसी अरविदपाल सिंह संधू को सौंपेंगे, जिनके द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी