भारत छोड़ो आंदोलन पर करवाया सेमिनार

जिला सेशन जज किशोर कुमार के निर्देश पर चीफ ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट-कम-सचिव जिला कानूनी सेवा अथारिटी एकता उप्पल की तरफ से विवेकानंद व‌र्ल्ड स्कूल में भारत छोड़ो आंदोलन विषय पर सेमिनार लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Aug 2021 10:13 PM (IST) Updated:Fri, 13 Aug 2021 10:13 PM (IST)
भारत छोड़ो आंदोलन पर करवाया सेमिनार
भारत छोड़ो आंदोलन पर करवाया सेमिनार

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : जिला सेशन जज किशोर कुमार के निर्देश पर चीफ ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट-कम-सचिव जिला कानूनी सेवा अथारिटी एकता उप्पल की तरफ से विवेकानंद व‌र्ल्ड स्कूल में भारत छोड़ो आंदोलन विषय पर सेमिनार लगाया गया।

सेमिनार में सीजेएम ने विद्यार्थियों को बताया कि ये आंदोलन महात्मा गांधी ने 1942 में चलाया था। यह आंदोलन अंग्रेजों को हिदुस्तान से बाहर निकालने के लिए चलाया गया था। इस आंदोलन की जरूरत इसलिए पड़ी था कि अंग्रेज भारत की राजनीति में दखलअंदाजी कर फूट डालो और राज करो की नीति अपना रहे थे। इस मौके सीजेएम ने दफ्तर जिला कानूनी सेवा अथॉरिटी की तरफ से दी जाती मुफ्त कानूनी सेवाओं बारे भी जानकारी दी। इस मौके पर शिप्रा नरूला व स्टाफ मौजूद था।

सरकारी स्कूल में लगाया गणित मेला संवाद सहयोगी, गुरुहरसहाय (फिरोजपुर) : सरकारी हाई स्मार्ट स्कूल पिडी में शनिवार को गणित मेला लगाया गया। इस मौके बीएम मैथ सुमित कुमार ने विद्यार्थियों से गणित से संबंधी कई सवाल भी पूछे गए। गणित मेले में बतौर मुख्य मेहमान मेंबर जिला परिषद गुरुहरसहाय नसीब सिंह संधू पहुंचे और छात्रों की ओर से बनाए गए माडलों का निरीक्षण किया। इस गणित मेले को सफल बनाने में गणित अध्यापिका डिपल रानी, मोनिका रानी और अनीशा ने अहम योगदान दिया।

द यंग एंटरप्रिन्योर इंडियन प्रीमियर स्कूल्स बिजनेस कंक्लेव शुरू संवाद सूत्र, फिरोजपुर : युवाओं के एंटरप्रिन्योर स्किल्स को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से डीसीएम ग्रुप आफ स्कूल्स की ओर से दो दिवसीय द यंग एंटरप्रिन्योर इंडियन प्रीमियर स्कूल्स बिजनेस कंक्लेव (टाइस्कोन 2021) की शुरुआत की गई है, जिसका उद्घाटन लेफ्टीनेंट जरनल व पूर्व डिप्टी चीफ आर्मी स्टाफ जेपी सिंह ने किया।

डीसीएम ग्रुप आफ स्कूल्स के सीईओ अनिरुद्ध गुप्ता ने कहा कि 21वीं शताब्दी में स्किल्स को देखते हुए स्कूल से ही विद्यार्थियों को वह पढ़ाई करनी चाहिए, जोकि उनके प्रोफेशनल जीवन में काम आए और जो इंडस्ट्री की डिमांड हो। डीसीएम ग्रुप के डिप्टी सीईओ गोपन गोपालाकृष्णन ने कहा कि बिजनेस कंक्लेव में स्कूल लीडर, इंडस्ट्री लीडर सहित बड़े उद्योगो से जुड़ी युवा हस्तियां अपने विचार रखेंगी। इसके माध्यम से युवा केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए आत्मनिर्भर भारत, मेक इन इंडिया के स्तर तक पहुंचकर खुद को हर क्षेत्र में आगे रख पाएंगे। युवाओं के मध्य फिस्टा क्विज, एड-मेड शो, डी-क्राइप्टो, यंग लीडर इंनिशिवएटिव, द राइज आफ गिग इकोनॉमी, मार्ककोनिक, फिनटूनस, आर्ट इटिक्चर, अनफर्ल, एंग्रेव, बिजमेग, एनालसिस एनालायटिक, इंटलैक्टव्यू, मैम्सट्रक, मैनेजमेंट ऑफ कोविड-19 इन इंडिया, कंस्पचूलाइज सहित अन्य इवेंट करवाए गए। बिजनैस कंक्लेव में स्वीजरलैंड की ग्लोबल स्विस लर्निंग की सीओओ लयन रब्समेन, स्वीजरलैंड के टॉवर-360 के को-फाऊंडर जूलियन वोगेल, यूएसए के फोलिया मैटीरियल बोस्टन की को-फाऊंडर थैरेसा डोंकोविच, थापर स्कूल आफ मैनेजमेंट व थापर यूनिवर्सिटी के डीन पदमकुमार नयर, जेऐ टाइटन नेशनवाइड ऑलाइन बिजनैस कम्पीटिशन की स्टूडेंट लीडर प्राची सूद, क्विक एक्स के सीईओ वैभव अधलखा, नेश्नल सेंटर फॉर फाइनेंशियल एजुकेशन के सीईओ सत्याजीत द्विवेदी, हरतिक ग्रुप पंजाब के कार्यकारी डायरेक्टर सिमरप्रीत सिंह, आइडीएफसी म्यूचल फंड के सीनियर उपाध्यक्ष राजेश सोनी ने स्पीकर के रूप में हिस्सा लेकर अपने विचार रखे।

chat bot
आपका साथी