पुरानी पेंशन बहाली समिति की कमेटी का किया चयन

पुरानी पेंशन बहाली समिति पंजाब के प्रदेश कनवीनर जसवीर तलवाड़ के दिशा निर्देशानुसार शनिवार को समिति फिरोजपुर की 11 मेंबरी कमेटी का चुनाव किया गया जिसमें शिक्षा विभाग पंजाब जल और सेनिटेशन विभाग रेवेन्यू पटवार पीडब्लयूडी शिक्षा विभाग रेलवे विभाग सेहत विभाग बिजली बोर्ड के मुलाजिमों ने हिस्सा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Jul 2021 09:39 PM (IST) Updated:Sat, 17 Jul 2021 09:39 PM (IST)
पुरानी पेंशन बहाली समिति की कमेटी का किया चयन
पुरानी पेंशन बहाली समिति की कमेटी का किया चयन

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : पुरानी पेंशन बहाली समिति पंजाब के प्रदेश कनवीनर जसवीर तलवाड़ के दिशा निर्देशानुसार शनिवार को समिति फिरोजपुर की 11 मेंबरी कमेटी का चुनाव किया गया, जिसमें शिक्षा विभाग पंजाब, जल और सेनिटेशन विभाग, रेवेन्यू पटवार, पीडब्लयूडी, शिक्षा विभाग, रेलवे विभाग, सेहत विभाग, बिजली बोर्ड के मुलाजिमों ने हिस्सा लिया।

इस मौके सर्वसम्मति से दीदार सिंह मुद्दकी को जिला कन्वीनर, सर्बजीत सिंह भावड़ा को महासचिव, मलकीत सिंह हराज को कन्वीनर, तलविदर सिंह खालसा कैशियर, सुरिदर कंबोज प्रेस सचिव, राजदीप सिंह साईयांवाला, संदीप कंबोज, बलजिदर सिंह, गुरदेव सिंह, वरुण और मनिदर सिंह को कन्वीनर बनया गया। इस दौरान चुने गए पदाधिकारियों ने कहा कि वह पुरानी पेंशन बहाली को लेकर किए जा रहे संघर्ष में आगे होकर अपना सहयोग करेंगे और हर हाल में सरकार से पुरानी पेंशन बहाल करवाई जाएगी, ताकि सभी कर्मचारियों को उसका लाभ मिल सके। इस मौके सुखचैन सिंह स्टेनो, सोनी कुमार, रतनदीप सिंह, कुलदीप सिंह, शमशेर सिंह, लवप्रीत सिंह, दिनेश कुमार, करमजीत कौर, सौरभ सचदेवा, विजे कुमार, मनदीप सिंह, रशपाल सिंह, हरजिदर कौर, परमजीत कौर, सुरिदर सिंह आदि उपस्थित थे।

अल्ट्रासाउंड सेंटर का उद्घाटन संवाद सूत्र. फिरोजपुर : डा. साहिल अहूजा ने बताया कि उन्होंने छावनी के जीटी रोड़ पर 3डी, 4डी तमाम सुविधाओं से लैस मालवा की पहली बड़ी अल्ट्रासाउंड मशीन का सेंटर खोला है, जिसमें मामूली रेट पर ही लोगों के अल्ट्रासाउंड किए जाएंगे। इस सेंटर का उद्घाटन उन्होंने किसी नेता या अधिकारी से करवाने के बजाय अपनी नानी से करवाया।

डा. साहिल अहूजा की पत्नी डा. निधि जैन ने बताया कि वह फिरोजपुर में रहकर ही सेवा कार्य करेंगे। डा. साहिल सेल्स टेक्स विभाग के रिटायर्ड अधिकारी आरके अहूजा के पुत्र है। साहिल ने कहा कि उनका लक्ष्य पैसे कमाना नही बल्कि सीमावर्ती लोगो की सेवा करना है। वह लुधियाना डीएमसी में रेडियोलाजिस्ट की सेवाए निभा चुके हैं। इस अवसर पर अनिल जैन, डा. नरेश पुरूथी, शमी भल्ला, वरिदर पुरूथी, अमन अहूजा सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी