नेशनल चैंपियनशिप के लिए किया छात्राओं का चयन

एसएस मेमोरियल सेकेंडरी पब्लिक स्कूल कस्सोआना में 38 वीं नेश्नल जूनियर साफ्टबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने वाली लड़कियों की प्रदेश स्तरीय टीम का 12 दिवसीय कोचिग कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 09:53 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 09:53 PM (IST)
नेशनल चैंपियनशिप के लिए किया छात्राओं का चयन
नेशनल चैंपियनशिप के लिए किया छात्राओं का चयन

संवाद सूत्र, जीरा (फिरोजपुर) : एसएस मेमोरियल सेकेंडरी पब्लिक स्कूल कस्सोआना में 38 वीं नेश्नल जूनियर साफ्टबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने वाली लड़कियों की प्रदेश स्तरीय टीम का 12 दिवसीय कोचिग कैंप लगाया गया। पंजाब की ओर खेलने के लिए खिलाड़ियों का चयन लुधियाना में एक सितंबर को लिए गए ट्रायलों के आधार पर किया गया, जिसमें विभिन्न जिलों की खिलाड़ियों ने भाग लिया तथा इनमें आशमी चौधरी, कमला कुमारी, संदीप पाल, करिशमा, अमनजोत कौर, मानस, हर्षिता गोयल, शीतल नारायण, मलिका ज्याणी, सुमायरा महाजन, रुकमनजीत कौर, गीता, सिमरनजीत कौर, अनमोलदीप कौर, दामिनी, परनीत कौर, खुशदीप कौर, रजनदीप कौर पंजाब की तरफ से खेलने के लिए चुनी गई।

टीम के इंचार्ज निर्मलजीत कौर, जसप्रीत सिंह लुधियाना व जसप्रीत सिंह कस्सोआना ने कहा कि इन खिलाड़ियों का कोचिग कैंप 12 सितंबर से लेकर 24 सितंबर तक पब्लिक स्कूल कस्सोआना में लगाया गया। कैंप के अंतिम दिन स्कूल चेयरमैन कंवलजीत सिंह ने टीम को आशीर्वाद देते टीम को चैंपियनशिप जीतकर आने की बधाई दी। यह खिलाड़ी पंजाब द्वारा नेशनल चैंपियनशिप जोकि लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में 26 से लेकर 30 सितंबर तक हो रही हैं, में भाग लेंगी।

महर्षि दयानंद कालेज का नतीजा शानदार संस, अबोहर : महर्षि दयानंद कालेज आफ एजुकेशन का बीएड 2019-21 सेशन के चौथे सेमेस्टर का परिणाम शानदार रहा है। डायरेक्टर डा आरपी असीजा ने बताया कि मनप्रीत कौर ने 90.94 फीसदी अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया है। इसके अलावा मोनिका तंवर ने 89.68 फीसद अंक लेकर दूसरा स्थान, दीपिका रानी ने 89.63 फीसद अंक लेकर तीसरा स्थान, आकांक्षा ने 89.38 फीसदी अंक लेकर चौथा व वंशदीप पुत्र संदीप कुमार ने 89.25 फीसदी अंक लेकर पांचवां स्थान हासिल किया है। प्रिसिपल गीता अरोड़ा ने शानदार परीक्षा परिणाम पर विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों व स्टाफ को बधाई दी है। डायरेक्टर आरपी असीजा ने बताया कि नए सेशन के लिए बीएड दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है व इसके लिए कॉलेज हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है।

chat bot
आपका साथी