स्कूल स्टाफ सदस्यों ने लगवाई वैक्सीन

कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए एंड ब्राऊन व‌र्ल्ड स्कूल में टीकाकरण कैंप लगाया गया जिसमें डीसीएम ग्रुप आफ स्कूल्स के अंतर्गत आते डीसी माडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल दास एंड ब्राउन व‌र्ल्ड स्कूल और डीसीएम इंटरनेशनल स्कूल के 100 से ज्यादा अध्यापकों व नान टीचिग स्टाफ को वैक्सीन लगाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 10:20 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 10:20 PM (IST)
स्कूल स्टाफ सदस्यों ने लगवाई वैक्सीन
स्कूल स्टाफ सदस्यों ने लगवाई वैक्सीन

संवाद सूत्र, फिरोजपुर : कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए एंड ब्राऊन व‌र्ल्ड स्कूल में टीकाकरण कैंप लगाया गया, जिसमें डीसीएम ग्रुप आफ स्कूल्स के अंतर्गत आते डीसी माडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल, दास एंड ब्राउन व‌र्ल्ड स्कूल और डीसीएम इंटरनेशनल स्कूल के 100 से ज्यादा अध्यापकों व नान टीचिग स्टाफ को वैक्सीन लगाई गई।

डिप्टी डायरेक्टर मनजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि डा. शिव लक्षणा व डा. नरिंद्र सिंह कौर के नेतृत्व में टीम ने टीकाकरण के बाद आब्जरवेशन में रखा गया । वीपी एडमिन डा. सैलिन ने बताया कि डीसीएम ग्रुप की ओर से कोरोना काल के दौरान पीपीई किट्स, मास्क, सैनिटाइजर, फुट आप्रेटिग सैनेटाइजर मशीन बनाने के अलावा अटल टिकरिग लैब में हजारो की संख्या में फेसशील्ड बनाकर फ्रंट लाइन वर्कस को भेंट की गई। उन्होंने कहा क डीसीएम के होनहार युवा वैज्ञानियो द्वारा यूवी फ्लोर सैनिटाइजर रोबोट का अविष्कार किया गया है, जोकि कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में जाकर सैनिटाइज करता है। इस अवसर पर प्रिसिपल राजन सेठी, प्रिसिपल मनीश पंवार, डिप्टी प्रिसीपल अनूप शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।

भाविप ने लगाया कैंप, 50 लोगों ने करवाया टीकाकरण संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : समाज सेवी संस्था भारत विकास परिषद की ओर से कम्यूनिटी हेल्थ सैंटर गुरुहरसहाय के सहयोग से मुफ्त कोविड टीकाकरण कैंप आयोजित किया गया। प्रधान पवन कंधारी ने बताया कि कैंप की शुरुआत एसडीएम रविंद्र सिंह अरोड़ा ने की। कैंप में 50 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई। इस दौरान मुख्यातिथि एसडीएम रविंद्र सिंह अरोड़ा ने कहा कि सभी लोगों को कोविड-19 की वैक्सीन लगवानी चाहिए और सेहत विभाग की तरफ से जारी हिदायतों की पालना करना चाहिए, तांकि कोरोना को जड़ से खत्म किया जा सके। इस मौके पर एसएमओ बलवीर कुमार, सचिन कंधारी, एएनएम शुभप्रीत कौर, अजय कक्कड़ ने विशेष योगदान दिया। इस अवसर पर संदीप मदान, अशोक कुमार मोंगा, मुनीश सहगल, राकेश बजाज, विपन कुमार लौटा, कैंप को-आर्डीनेटर गौरव मुंजाल, मदन लाल शर्मा, मदन मोहन कंधारी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी