राजस्थान फीडर से मिला स्कूल संचालक व बेटे का शव

राजस्थान फीडर नहर में वीरवार दोपहर परिवार समेत छलांग लगाने वाले स्कूल संचालक बेअंत सिंह व उसके आठ वर्षीय बेटे गुरबख्श का शव गोताखोरों की मदद से शुक्रवार सुबह साढ़े दस बजे गांव घल्लखुर्द के निकट राजस्थान फीडर नगर के पुल के पास बरामद किए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 10:44 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 10:44 PM (IST)
राजस्थान फीडर से मिला स्कूल संचालक व बेटे का शव
राजस्थान फीडर से मिला स्कूल संचालक व बेटे का शव

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर :

राजस्थान फीडर नहर में वीरवार दोपहर परिवार समेत छलांग लगाने वाले स्कूल संचालक बेअंत सिंह व उसके आठ वर्षीय बेटे गुरबख्श का शव गोताखोरों की मदद से शुक्रवार सुबह साढ़े दस बजे गांव घल्लखुर्द के निकट राजस्थान फीडर नगर के पुल के पास बरामद किए गए हैं। दोनों शव हादसा स्थल से करीब 12 किलो मीटर दूर मिले हैं।

दूसरी ओर मृतक बेअंत सिंह की पत्नी वीरजीत कौर ने पुलिस को बताया कि उसका पति पिछले साल से कोरोना महामारी के चलते लाकडाउन के कारण स्कूल बंद होने से परेशान था। गांव लोहके कलां में उनका निजी स्कूल है और वे स्कूल की प्रिसिपल है, जबकि उसका पति स्कूल का प्रबंधक था । वीरवार की सुबह वे फिरोजपुर के नजदीकी गांव सुरसिंह वाला स्थित गुरुद्वारा साहिब में आमावस्या पर माथा टेकने गए थे। माथा टेकने के बाद जब मोटरसाइकिल पर करीब 10 बजे लौट रहे थे तो राजस्थान फीडर नहर के पास पहुंचने पर उसके पति ने समेट मोटरसाइकिल नहर में छलांग लगा दी। इस दौरान पुलिस मुलाजिमों ने उसे व उसकी एक साल की बेटी को बचा लिया, लेकिन पति व बेटे को पुलिस नही बचा पाई ।

थाना मल्लांवाला प्रभारी बलराज सिंह ने बताया कि मृतक बेअंत सिंह जीरा के गांव लोहके खुर्द किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के नेता का भाई था। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हेरोइन व शराब सहित दो काबू संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : जिला पुलिस ने हेरोइन व शराब सहित दो लोगों को काबू किया है। थाना सीआईए स्टाफ के सहायक इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ गश्त के दौरान दाना मंडी फिरोजपुर शहर के नजदीक अकाशदीप उर्फ अमन वासी टावर वाली गली जंता प्रीत नगर को 15 ग्राम हेरोइन सहित काबू किया है, वहीं थाना सिटी फिरोजपुर के सहायक इंस्पेक्टर जगरुप सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ गश्त के दौरान खाई रोड से प्रीतम सिंह वासी गली नंबर पांच वार्ड नंबर 30 बस्ती भटीयां वाली को 15 बोतल अवैध शराब सहित गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी