सफाई कर्मचारियों ने फूंका सरकार का पुतला

करीब एक माह से हड़ताल पर चल रहे सफाई कर्मचारियों ने मंगलवार को नगर कौंसिल कार्यालय में धरना देने के बाद शहर में रोष मार्च निकाला। इस दौरान नगर कौंसिल कार्यालय से लेकर शहर के विभिन्न बाजारों में रोष मार्च निकालकर सरकार का पुतला फूंका गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 10:49 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 10:49 PM (IST)
सफाई कर्मचारियों ने फूंका सरकार का पुतला
सफाई कर्मचारियों ने फूंका सरकार का पुतला

संवाद सूत्र, फाजिल्का : करीब एक माह से हड़ताल पर चल रहे सफाई कर्मचारियों ने मंगलवार को नगर कौंसिल कार्यालय में धरना देने के बाद शहर में रोष मार्च निकाला। इस दौरान नगर कौंसिल कार्यालय से लेकर शहर के विभिन्न बाजारों में रोष मार्च निकालकर सरकार का पुतला फूंका गया।

इस मौके सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रांतीय वाइस प्रधान फतेह चंद बोहत, रीजल प्रधान अर्जुन देव चांवरिया, जिला अध्यक्ष सुभाष चांवरिया, राज कुमार, लवली वाल्मीकि, विनय परवाना आदि ने कहा कि कोरोना संकट में जब लोग घरों में कैद थे तो सफाई सेवकों ने अपनी जान की परवाह किए बिना महामारी में लोगों की सेवा की। लेकिन सरकार इन्हें सम्मान देने की बजाए लगातार सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी पिछले 20 सालों से ठेकेदारी सिस्टम के अधीन कार्य कर रहे हैं। सरकार ने इनकी तरफ कभी ध्यान नही दिया। बहुत कम वेतन पर सफाई सेवकों से कार्य लिया जा रहा है। न कच्चे सफाई कर्मचारियों का बीमा हुआ न कोई अलग भत्ता मिलता हैं। उन्होंने मांग की कि बराबर काम बराबर वेतन के अधार पर पक्का किया जाए, पे कमिशन लागू किया जाए, पैंशन बहाली, डीए की किशते, वैट बढ़ाया जाए, मंहगाई भत्ता बढ़ाया जाए व अन्य जरूरी मांगे जल्द पूरी की जाए। उन्होंने चेतावनी देते कहा कि अगर सफाई कर्मचारी को सुविधाएं न मिली तो हम संघर्ष को तेज करेंगे। उधर अर्थी फूंक प्रदर्शन के चलते सफाई कर्मचारियों के साथ भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा।

मिड-डे मील वर्करों ने की वेतन में वृद्धि करने की मांग संवाद सूत्र, फाजिल्का : मिड-डे मील वर्कर यूनियन के ब्लाक फाजिल्का-1 व फाजिल्का-2 के वर्करों की बैठक मंगलवार को प्रताप बाग में जिला प्रधान सरबजीत कौर की अध्यक्षता में हुई। इस मौके प्रांतीय प्रधान बिमला रानी विशेष तौर पर उपस्थित हुई।

इस मौके वर्करों ने सरकार से मांग की कि मिड-डे मील वर्करों को शिक्षामंत्री द्वारा किए वायदे अनुसार वेतन विस्तार 3000 रुपये किया जाए, वर्करों का बीमा किया जाए, अदालत के आदेशों अनुसार 12 महीने वेतन दिया जाए, वर्दी दी जाए, हर स्कूल में कम से कम दो और 25 बच्चों पर एक वर्कर रखी जाए, मिड-डे-मील वर्करों से फाल्तू कार्य न लिया जाए आदि शामिल हैं।

इस मौके ब्लाक फाजिल्का-1 का चुनाव किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से रोशनी देवी को प्रधान, प्रीतो को सचिव व लक्ष्मी को वित्त सचिव चुना गया, जबकि ब्लाक फाजिल्का-2 में मंजू बाला को प्रधान, जसविंदर कौर को सचिव व सरोज को वित्त सचिव चुना गया। इस मौके पंजाब सुबार्डीनेट सर्विसिस फेडरेशन के प्रधान रजिंदर सिंह संधू, गुरतेज सिंह, परमजीत सिंह, भगवंत भटेजा के अलावा बलजीत कौर, शीलो बाई, रीटा, जसविंदर कौर, प्रकाश रानी, इंद्रजीत कौर, सुरिंदर कौर व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी