शिक्षक दिवस पर पूर्व राष्ट्रपित को किया नमन

पूर्व राष्ट्रपति व महान शिक्षाविद सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णन राष्ट्रपति जन्मदिवस पर कार्यक्रम करवाया

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Sep 2021 10:41 PM (IST) Updated:Mon, 06 Sep 2021 10:41 PM (IST)
शिक्षक दिवस पर पूर्व राष्ट्रपित को किया नमन
शिक्षक दिवस पर पूर्व राष्ट्रपित को किया नमन

संवाद सूत्र, फिरोजपुर : पूर्व राष्ट्रपति व महान शिक्षाविद सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णन राष्ट्रपति के जन्म दिवस पर रोटरी क्लब व देव समाज कालेज की तरफ से कार्यक्रम करवाया गया।

देव समाज कालेज में आयोजित समारोह में प्रिंसिपल डा. रमनीता सैनी शारदा और रोटरी क्लब कैंट के प्रधान कमल शर्मा ने समारोह की अध्यक्षता की। इस मौके पर जिले के 31 स्कूल व कालेज में अध्यापकों को सम्मानित किया गया। जिला शिक्षा अफसर कुलविन्दर कौर ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की। विशेष तौर पर उन्होंने दो अध्यापकों जसविन्दर सरकारी प्राइमरी स्कूल लूम्बड़ीवाला और मीनाक्षी सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल आरिफके को सम्मानित किया गया। इन दोनों अध्यापकों को पांच सितंबर को पंजाब सरकार की तरफ से राज्य पुरस्कार अवार्ड देकर सम्मानित किया।

प्रधान कमल शर्मा और प्रिंसिपल डा. रमनीता सैनी शारदा और राकेश पवार ने अपने भाषण दौरान अध्यापकों की सराहना की और कहा अध्यापकों की जगह दूसरा ओर कोई नहीं ले सकता।

इस मौके गीतिका मोगा, डा. बोहड़ सिंह, सुरिन्दर सिंह गिल, गीतिका सिंघल, अंजू बाला, परमजीत कौर, हरजीत सिंह गिल, पलविंदर कौर, शमिंदर सिंह सिद्धू, सोना सिंह, गुरदेव सिंह, सविता मोगा, गगनदीप कौर, गगनदीप सिंह, सिमरन संधू और चरनजीत सिंह चहल को नेशन बिल्डर अवार्ड के साथ सम्मानित किया।

टीचर्स क्लब ने अध्यापकों का किया सम्मान

संस, अबोहर : टीचर्स क्लब द्वारा अध्यापक दिवस पर सम्मान समारोह का करवाया गया। जिसकी अध्यक्षता मुक्तसर कालेज के प्रिंसिपल डा. इकबाल सिंह ने की। जिला शिक्षा अधिकारी डा. सुखवीर सिंह बल, प्रिसिपल राजेश सचदेवा, प्रिसिपल श्रीमती सुनीता बुलंदी मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे। सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी डा. त्रिलोचन सिंह और सेवानिवृत्त उप जिला शिक्षा अधिकारी गुरचरण सिंह विशेष मेहमान के तौर पर पहुंचे।क्लब के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गिल व अन्य साथियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

chat bot
आपका साथी