शिअद उम्मीदावर ने गांवों का किया दौरा

शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार जनमेजा सिंह सेखों ने शनिवार दरिया किनारे बसे गांवों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि दरिया किनारे बसे गांव पिछड़े हुए है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 09:49 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 09:49 PM (IST)
शिअद उम्मीदावर ने गांवों का किया दौरा
शिअद उम्मीदावर ने गांवों का किया दौरा

संवाद सूत्र, मक्खू (फिरोजपुर) : शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार जनमेजा सिंह सेखों ने शनिवार दरिया किनारे बसे गांवों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि दरिया किनारे बसे गांव पिछड़े हुए है। शिरोमणि अकाली दल की सरकार आने पर इन गांवों का चौतरफा विकास किया जाएगा।

गांव शिल विड में मेंबर पंचायत सतविदर सिंह के घर में पहुंचने पर जनमेजा सेखों ने गांव वासियों से बात की। सतविदर सिंह ने कई गांव वासियों को शिरोमणि अकाली दल के साथ जोड़ा। सेखों ने कहा कि दरिया के साथ लगते दर्जनों गांवों में पिछले कुछ वर्षों में किसी तरह विकास नहीं हो पाया है। गांव वालों को सड़कें, बिजली और पानी जैसी जरूरी सुविधाओं से वंचित नहीं रहना पड़ेगा। इस मौके पर सतविदर सिंह गुरविदर सिंह सरहाली, बलबीर सिंह लहरा, महिदर सिंह लहरा, मेजर सिंह, गुरजंट लंबरदार, रंजीत सिंह, चार्ज सिंह, जुगराज सिंह, करनैल सिंह, बलबीर सिंह, जीत सिंह, गुरमीत सिंह ,महिदर सिंह, बलविदर सिंह, कुलदीप सिंह इत्यादि उपस्थित थे। मिड-डे मील वर्कर 25 को मोहाली में करेंगे प्रदर्शन संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : सर्व शिक्षा अभियान, मिड डे मील दफ्तर कर्मचारी यूनियन के नेता जनक सिंह, सर्बजीत सिंह, दविदर तलवाड़, सुनील कुमार आदि ने शनिवार को कर्मचारियों की मांगों को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को मांग पत्र सौंपा और कहा कि विभाग जल्द से जल्द कर्मचारियों की मांगों पर ध्यान देकर उन्हें पूरा करें।

उन्होंने ने कहा कि यदि सरकार व शिक्षा विभाग ने जल्द ही उनकी मांगों का हल नहीं किया तो वह 25 अक्टूबर को सामूहिक छुट्टी लेकर मोहाली में रोष प्रदर्शन करेंगे, जिसकी जिम्मेवारी सरकार व विभाग के उच्चाधिकारियों की होगी।

आप में शामिल हुए परिवार संस, अबोहर : आप के हलका बल्लुआना के इंचार्ज अमनदीप सिंह गोल्डी मुसाफिर के नेतृत्व में बल्लुआना विधानसभा क्षेत्र के मोडीखेड़ा गांव में 50 से ज्यादा परिवार आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। इस मौके पर ब्लाक प्रधान जसविदर सिंह, अंचल अध्यक्ष बलजीत सिंह, विवेक हरीश, मनप्रीत सिंह, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अंग्रेज सिंह चेत राम सहित अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी