फिरोजपुर में 90 फीसद लोगों को रिपोर्ट नेगेटिव, 176 पेंडिंग

अब तक 3665 लोगों से सैंपल लिए है जिसमें से 3330 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 06:28 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 06:28 PM (IST)
फिरोजपुर में 90 फीसद लोगों को रिपोर्ट नेगेटिव, 176 पेंडिंग
फिरोजपुर में 90 फीसद लोगों को रिपोर्ट नेगेटिव, 176 पेंडिंग

अमनदीप सिंह, फिरोजपुर : फिरोजपुर जिले में अब तक 3665 लोगों से सैंपल लिए है, जिसमें से 3330 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिले में सिर्फ 176 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग है। 90 फीसद लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद जिले में फिलहाल कोई भी पॉजिटिव केस नहीं है। जिले को कोरोना मुक्त रखने के लिए लोगों को सेहत विभाग द्वारा जारी सावधानियां की पालना करनी जरूरी है। डीसी कुलवंत सिंह ने बताया कि जिले में अब तक कुल 3665 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, इसमें से कुल 3330 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अब 176 सैंपलों की रिपोर्ट पेंडिग है, जिनकी रिपोर्ट भी जल्द हासिल हो जाएगी।

उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 45 कोरोना पॉजिटिव केस आए थे, इनमें से 43 स्वस्थ होकर घर चले गए है, एक व्यक्ति की मौत हो गई है और एक मरीज आइसोलेट किया गया है।

उन्होंने कहा कि बेशक हमारे जिले में कोई भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं है, लेकिन खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है। इसलिए फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन करें, मास्क पहनने और बेवजह घर से बाहर न निकलें।

chat bot
आपका साथी