पंजाब पेंशनर यूनियन ने वेतन कमिशन को आगे बढ़ाने का किया विरोध

ं प्रधान बलवंत सिंह संधू व महासचिव ओम प्रकाश की अध्यक्षता में बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 05:42 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 05:42 PM (IST)
पंजाब पेंशनर यूनियन ने वेतन कमिशन को आगे बढ़ाने का किया विरोध
पंजाब पेंशनर यूनियन ने वेतन कमिशन को आगे बढ़ाने का किया विरोध

संवाद सूत्र, फिरोजपुर : पंजाब पेंशनर यूनियन के पदाधिकारियों ने मांगों को लेकर कामरेड जरनैल सिंह भवन फिरोजपुर शहर में प्रधान बलवंत सिंह संधू व महासचिव ओम प्रकाश की अध्यक्षता में बैठक की। इस बैठक में सरकार द्वारा वेतन कमिशन रिपोर्ट 31 दिसंबर तक आगे बढ़ाए जाने का कड़ा विरोध किया।

इस मौके पर बलवंत सिंह संधू, ओम प्रकाश, मलकीत चंद पासी, कंवरजीत शर्मा, संतराम, सुरजीत सिंह व दीवान चंद सुखीजा ने सरकार की पेंशनर, कर्मचारी व अन्य वर्ग विरोधी नीतियों की निदा करते हुए कहा कि सरकार जानबूझ कर कर्मचारियों को परेशान करने के लिए गलत फैसले ले रही है। जिसके चलते कर्मचारियों, पेंशनरों में रोष पाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही सरकार ने उनकी जायज मांगें पूरी नहीं की तो आने वाले समय में सरकार को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इस मौके पर मदन लाल, जसवंत सैनी, दुर्गा दास, धर्मपाल, जगतार सिंह, पवन कुमार, मुख्तियार सिंह, गुरबचन सिंह, हरबंस सिंह व हरबंस लाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी