पावरकाम कर्मियों ने दिया धरना

टेक्निकल सर्विसेस यूनियन सब डिवीजन मक्खू की ओर से प्रधान सुखविंदर सिंह घुद्दूवाला की अध्यक्षता में पंजाब सरकार और पावरकाम मैनेजमेंट खिलाफ रोष रैली की गई ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 09:25 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 09:25 PM (IST)
पावरकाम कर्मियों ने दिया धरना
पावरकाम कर्मियों ने दिया धरना

संवाद सूत्र, मक्खू (फिरोजपुर) : टेक्निकल सर्विसेस यूनियन सब डिवीजन मक्खू की ओर से प्रधान सुखविंदर सिंह घुद्दूवाला की अध्यक्षता में पंजाब सरकार और पावरकाम मैनेजमेंट खिलाफ रोष रैली की गई । रैली को संबोधन करते डिविजन प्रधान सुखदेव सिंह लोहका, रछपाल सिंह संधू सर्कल सचिव पेंशनर एसोसिएशन ने कहा कि पावरकाम के मुलाजिम 15 से 27 नवंबर तक छुट्टी लेकर रोष प्रदर्शन करते रहे। सरकार और मैनेजमेंट ने संयुक्त फोरम को 30 नवंबर तक मांगों सम्बन्धित सर्कुलर जारी करने का भरोसा दिया था। परंतु पावरकाम मैनेजमेंट की तरफ से सर्कुलर अब तक जारी न करने कारण मुलाजिमों में भारी रोष पाया जा रहा है।

इस कारण समूह कर्मचारियों की तरफ से सात दिसंबर तक छुट्टी लेकर धरने पर रहेंगे। नेताओं ने कहा कि अगर पंजाब सरकार और पावरकाम मैनेजमेंट की तरफ से मुलाजिमों की मांगें पूरी न की तो मुलाजिमों की तरफ से संघर्ष तेज किया जाएगा। इस मौके गुरप्रीत सिंह, सुखदेव सिंह गिल, निर्मल सिंह वैद्य, रिटायर साथी कमल सिंह, स्वर्ण सिंह, सुरिंदर सिंह, सतनाम सिंह, दिलबाग सिंह, डेविड, करनैल सिंह मालड़ा, बलजीत सिंह, गुरचानन सिंह, रणयोध सिंह, गुरबाज सिंह, रणजीत सिंह, गुरविंदर सिंह सोनू, गुरमेज सिंह, लखबीर सिंह, उपदेश कुमार, बहादर सिंह, बचितर सिंह, गुरमीत सिंह, जीवन जीत सिंह, लवप्रीत सिंह, सतनाम सिंह, भूपिंदर सिंह आदि उपस्थित थे। सरकारी स्कूल में करवाए खेल मुकाबले संवाद सूत्र, मुदकी,तलवंडी भाई (फिरोजपुर) : सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़के में वार्षिक खेल प्रतियोगिताएं करवाई गई। इस दौरान प्रिसिपल रजिंदर कौर ने सबसे पहले खिलाड़ियों से मार्च पास्ट की सलामी ली । उन्होंने विद्यार्थियों को नशों से दूर रहने और खेलों में रुचि लेने के लिए कहा।

इसके बाद खेलों की शुरुआत की गई, जिसमें 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर और रिले दौड़ करवाई गई। साथ ही लंबी छलांग और रस्साकशी के मुकाबले भी करवाए गए। बच्चों की मनोरंजन खेल, बोरी रेस, थ्री लेग रेस भी करवाई गई। इस मौके मुख्यातिथि ने विजेता विद्यार्थियों को मैडल पहना कर सम्मानित किया। इन मुकाबलो में ओवरआल पहले हाऊस ने दूसरा स्थान और चौथे हाऊस ने पहला स्थान प्राप्त किया।

chat bot
आपका साथी