कोरोना काल में ड्यूटी देने वाले 10 पुलिस अधिकारियों को डीजीपी डिस्क अवार्ड

कोविड-19 में अपनी जान की परवाह किए बिना कोरोना वारियर बन 24 घंटे सेवा के बदले मिला इनाम।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 03:41 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 03:41 PM (IST)
कोरोना काल में ड्यूटी देने वाले 10 पुलिस अधिकारियों को डीजीपी डिस्क अवार्ड
कोरोना काल में ड्यूटी देने वाले 10 पुलिस अधिकारियों को डीजीपी डिस्क अवार्ड

संवाद सूत्र, फिरोजपुर :

कोविड-19 में अपनी जान की परवाह किए बिना कोरोना वारियर बन 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहकर सुरक्षा के अलावा समाजसेवा के क्षेत्र में आगे रहे रहने वाले 10 पुलिस अधिकारियो को डीजीपी डिस्क से सम्मानित किया गया। एसएसपी भगीरथ सिंह मीणा ने कहा कि कोरोना के समय में फ्रंट लाइन में शानदार सेवाएं देने के वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मान व हौसलाअफजाई के लिए मेडल और सर्टीफिकेट दिए गए।

एसएसपी ने कहा कि एसपी डिटेक्टिव रतन सिंह बराड़, डीएसपी ग्रामीण सतनाम सिंह, डीएसपी गुरुहरसहाय रविदर सिंह, डीएसपी हेडक्वार्टर करनशेर सिंह, इंस्पेक्टर अभिनव चौहान, इंस्पेक्टर मनोज कुमार, सिटी ट्रैफिक इंचार्ज एएसआई सुखजिदर शर्मा, आरिफके थाना के सीनियर सिपाही गुरविदर सिंह, इंचार्ज सीपीआरसी कर्मजीत कौर व कुलगढ़ी थाना में तैनात सिपाही जगजीत सिंह को सम्मानित किया गया है।

उक्त अधिकारियो व कर्मचारियों को डायरेक्टर जरनल आफ पुलिस फार एक्जांपलरी सेवा टू सोसायटी अवार्ड से नवाजा गया है। एसएसपी भगीरथ सिंह मीणा ने कहा कि पुलिस द्वारा जनता की सुरक्षा के अलावा सेवा कार्यो में भी सहभागिता निभाई जाती है। उन्होंने कहा कि पुलिस का धर्म ही कानून की रक्षा करना तथा लोगो की सेवा करना है। विभाग द्वारा बेहतरीन कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों का समय-समय पर सम्मान करके हौसला बढ़ाया जाता है।

chat bot
आपका साथी