महफिल ए मुशायरा में शायरों ने बांधा समां

विवेकानंद व‌र्ल्ड स्कूल (सतिये वाला) में शनिवार की रात महफिल ए मुशायरा में देश के विभिन्न कोनों से पहुंचे शायरों ने शायरी के रंग बिखेरे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 09:34 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 09:34 PM (IST)
महफिल ए मुशायरा में शायरों ने बांधा समां
महफिल ए मुशायरा में शायरों ने बांधा समां

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : विवेकानंद व‌र्ल्ड स्कूल (सतिये वाला) में शनिवार की रात महफिल ए मुशायरा में देश के विभिन्न कोनों से पहुंचे शायरों ने शायरी के रंग बिखेरे। हिदी शायर शकील आजमी ने जब खुदा भी खूब है भगवान की मूरत भी सुंदर है, मगर जब मां नहीं होती तो घर पूरा नहीं होता कलाम सुनाई तो सभी श्रोता वाह-वाह करने के साथ तालियां बजाने को मजबूर हो गए।

इसके बाद अबरार काशिफ की शायरी अब के हम तर्क-ए-रसूमात करके देखते हैं, बीच वालों के बिना बात करके देखते हैं, इससे पहले कि कोई फैसला तलवार करे, आखिरी बार मुलाकात करके देखते हैं, ने सारी महफिल का समा बांध दिया। इसके बाद जनाब अब्बास कमर, जनाब अल्तमश अब्बास, जनाब एषा नाज, डा. राजेश मोहन, जनाब इस्माइल राज, जनाब रिताज मैनी, जनाब संपत सरल, जनाब तौसीफ ताबिश सहित अन्य कवियों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

मोहनलाल भास्कर एजुकेशनल फाउंडेशन के उपाध्यक्ष प्रो. एचके गुप्ता ने बताया कि समारोह की शुरुआत मुख्य सरंक्षक एमएलबी एजुकेशनल सोसायटी एवं फाउंडेशन प्रभा भास्कर, जनाब फैयाज फारूकी, आइपीएस, अतिरिक्त महा निदेशक पंजाब पुलिस, एडीजीपी, चंडीगढ़, वीके मीना, डिवीजनल कमिश्नर जालंधर अनुमीत हीरा सोढ़ी, डीसी दविदर सिंह, एसएसपी विजिलेंस लखबीर सिंह, गौरव सागर भास्कर, एसपी(एच) बलवीर सिंह, सीजेएम सुरेश कुमार गोयल, ओम प्रकाश आदि मेहमानों ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। इस बीच मोहन लाल भास्कर एजुकेशनल सोसायटी एवम फाउंडेशन ने हरमिदर सिंह कोहारवाला को साहित्य जगत में सराहनीय योगदान देने के लिए एमएलबी लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, निदर घुगियानवी को साहित्य जगत में अग्रणीय रहने के लिए एमएलबी साहित्य पुरस्कार ,हरीश गोयल को सामाजिक कार्यो में अग्रणीय रहने के लिए एमएलबी - सोशल वर्क, कुमारी हिताशा एवं सह्जप्रीत सिंह को खेल जगत में सराहनीय प्रदर्शन के लिए एमएलबी -खेल पुरस्कार से सम्मानित किया।

इस मौके पर प्रो. गुरतेज कोहरवाला, झलेश्वर भास्कर, मेहर सिंह मल, हर्ष अरोड़ा, अमरजीत सिंह भोगल, अमन देवड़ा, अजय तुली, अमित धवन, हरमीत विद्यार्थी, संतोख सिंह, शलिदर भल्ला, चरणजीत शर्मा, डा. हर्ष भोला, डा. नरेश खन्ना, इंजिनियर राकेश शर्मा, गगन सिघाल, हरजिदर सिंह भुल्लर, हर्ष भोला, कमल द्रविड़, विक्रम शर्मा, सुरिदर गोयल, नरेश शर्मा, विकास मित्तल, अमरीक सिंह, सपन वत्स, दीपक सिगला मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी