बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय में लगाए पौधे

वातावरण को साफ-सुथरा बनाने के लिए बीएसएफ के अधिकारियों व जवानों ने एसएचक्यू बीएसएफ फिरोजपुर की सभी कमांडों की यूनिटों में पौधारोपण अभियान चलाया और विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 09:57 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 09:57 PM (IST)
बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय में लगाए पौधे
बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय में लगाए पौधे

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : वातावरण को साफ-सुथरा बनाने के लिए बीएसएफ के अधिकारियों व जवानों ने एसएचक्यू बीएसएफ फिरोजपुर की सभी कमांडों की यूनिटों में पौधारोपण अभियान चलाया और विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए। इस दौरान विशेष तौर पर डीआइजी एसएचक्यू बीएसएफ फिरोजपुर ब्रिगेडियर सुरेंद्र मेहता वीएसएम (सेवानिवृत्त) ने अधिकारियों, सैनिकों और परिवारों के साथ सेक्टर हेड क्वार्टर परिसर में पौधे लगाए।

उन्होंने कहा कि यह पौधारोपन बीएसएफ 2 के पर्यावरण-प्रथम रक्षा अभियान का हिस्सा है और इस अभियान तहत बीएसएफ की तरफ से विभिन्न जगहों पर पौधारोपण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सेक्टर मुख्यालय फिरोजपुर के अंतर्गत सीमा सुरक्षा बल की सभी स्थानों पर आज पौधारोपण किया गया, ताकि वातावरण को साफ-सुथरा बनाया जा सके।

अमृत वेला प्रभात सोसायटी ने करवाया सत्संग

संवाद सूत्र, फिरोजपुर : अमृत वेला प्रभात सोसायटी की ओर से जीरा दाना मंडी रोड मार्केट में रविवार सुबह सात बजे से 9 बजे तक सत्संग किया गया, जिसके बाद भंडारा आयोजित किया गया। सत्संग में अरुण नंदा ने बांके बिहारी के भजनों पर सभी को मंत्रमुग्ध किया। इस मौके राजेश वासूदेव, महंत नारायण दास पाली, साजन वर्मा और सोसायटी संस्थापक प्रधान, सैक्टर नारंग ने भजन पेश किए।

इस मौके अश्वनी छाबड़ा, आशु मन्नु, मास्टर गुरजीत सिंह, पवन गुप्ता, विनोद गुप्ता, राजेश सचदेवा, राज कुमार नन्हें, सुदर्शन, सुबोद ठाकुर, मनमोहन सर्दी, विपन उप्पल, गतिंदर कमल, लोकेश तलवाड़, गायत्री देवी, प्रियंका गुप्ता, मलिक चावला, प्रधान सचिन नारंग, उपप्रधान संजीव सचदेवा आदि उपस्थित थे।

गुरुद्वारा श्री संगतसर साहिब में लगाया मेडिकल कैंप

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर: गुरुद्वारा श्री संगतसर साहिब में रविवार को स्ट्रीम लाइन वेलफेयर सोसायटी की ओर से निश्शुल्क मेडिकल कैंप लगाया गया। कैंप में डा.दीवान चंद सुखीजा प्रधान, प्रवीण धवन जनरल सचिव, अमर नाथ जिदल कैशियर, देश राज शर्मा, अमरीक सिंह बराड़ मुख्य सेवक, भाई जसप्रीत सिंह हैड ग्रंथी ने सहयोग किया।

कैंप में सोसायटी की तरफ से अमरीक सिंह बराड़ मुख्य सेवक को कैंप में सहयोग देने के लिए विशेष तौर पर प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी