जामुन, सुहांजना और नीम के सौ पौधे लगाए

बढ़ रही जनसंख्या के साथ बढ़े रहे यातायात के साधनों के कारण हो रहे वातावरण के प्रदूषित होने से रोकने की जरूरत है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 09:48 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 09:48 PM (IST)
जामुन, सुहांजना और नीम के सौ पौधे लगाए
जामुन, सुहांजना और नीम के सौ पौधे लगाए

जागरण संवाददाता, फिरोजपुर : बढ़ रही जनसंख्या के साथ बढ़े रहे यातायात के साधनों के कारण हो रहे वातावरण के प्रदूषित होने से रोकने की जरूरत है। इसके लिए रोटरी क्लब फिरोजपुर की तरफ से रविवार को वातावरण दिवस मनाया गया। इसके अंतर्गत सरकारी प्राथमिक स्कूल माल रोड, हाऊसिग बोर्ड कालोनी में बन रहे नये पार्क और रोटरी क्लब के आंगन में लगभग सौ के करीब पेड़ लगाए गए।

रोटरी क्लब प्रधान प्रदीप बिद्रा और सचिव लवकेश ककड के नेतृत्व में जामुन, सुहांजना और नीम के पौधे लगाए। इस मौके पर विजय मोंगा, अजय बजाज, डा. सुरिन्दर कपूर, नरिन्दर कक्कड़, ओम प्रकाश चावला, प्रमोद कपूर और संजय गुप्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी