फ्रेौंडली मैच में मैन ऑफ द मैच बने चिराग

एलआरएस डीएवी सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल में नौवीं व दसवीं कक्षा के विद्यार्थियो के बीच फ्रेंडली क्रिकेट मैच करवाया गया, जिसमें दसवीं कक्षा की टीम विजेता रही। ¨प्रसीपल स्मिता शर्मा ने गेंद खेलकर मैच की शुरूआत की। दसवीं कक्षा की टीम ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 9 ओवरों में

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 05:09 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 05:09 PM (IST)
फ्रेौंडली मैच में मैन ऑफ द मैच बने चिराग
फ्रेौंडली मैच में मैन ऑफ द मैच बने चिराग

संवाद सहयोगी, अबोहर : एलआरएस डीएवी सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल में नौवीं व दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के बीच फ्रेंडली क्रिकेट मैच करवाया गया। दसवीं कक्षा की टीम विजेता रही।

¨प्रसिपल स्मिता शर्मा ने गेंद खेलकर मैच की शुरूआत की। दसवीं कक्षा की टीम ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 9 ओवरों में 80 रन बनाए। दसवीं कक्षा के कप्तान मास्टर अनिकेत डोडा ने टॉस जीतते हुए सर्वप्रथम बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए मैच में विजय श्री प्राप्त की। नौवीं कक्षा के कप्तान शौर्य नारंग की टीम 54 रन बनाकर ही सिमट गई। मैन ऑफ द मैच मास्टर चिराग गुप्ता को घोषित किया गया जिसने अकेले 24 रन बनाते हुए दो विकटें भी प्राप्त की । इसके अलावा नौवीं बी व दसवीं बी कक्षा में भी कॉस्को बॉल मैच करवाया गया । जिसमें नौवीं कक्षा के कप्तान रोहण के मार्गदर्शन में टीम ने 57 रन बनाकर जीत अर्जित की। दसवीं कक्षा के कप्तान पर्व भठेजा की टीम मात्र 20 रन बनाकर ही सिमट गई ।इस मैच के दौरान मास्टर रोहन को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। कंप्यूटर अध्यापक धर्मेंद्र सरस्वा द्वारा अम्पायर की भूमिका अदा की। शारीरिक शिक्षा विभाग के राजेश भटेजा व पूनम जाखड़ व रुबीना हांडा का विशेष सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी