सेहत बीमा योजना के कार्ड अवश्य बनवाएं लोग: डीसी

सरबत सेहत बीमा योजना के तहत लाभार्थियों को सरकार की ओर से पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है। डिप्टी कमिश्नर गुरपाल सिंह चाहल ने बताया कि कार्ड बनाने के लिए 28 फरवरी तक विशेष तौर पर टीमें लगाई गई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 10:18 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 10:18 PM (IST)
सेहत बीमा योजना के कार्ड अवश्य बनवाएं लोग: डीसी
सेहत बीमा योजना के कार्ड अवश्य बनवाएं लोग: डीसी

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : सरबत सेहत बीमा योजना के तहत लाभार्थियों को सरकार की ओर से पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है। डिप्टी कमिश्नर गुरपाल सिंह चाहल ने बताया कि कार्ड बनाने के लिए 28 फरवरी तक विशेष तौर पर टीमें लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि जिले में लगभग 500 कामन सर्विस सेंटरों, नौ मार्केट समितियों, डीसी दफ्तर के सेवा केंद्र, समूह शहरी सेवा केंद्रों में यह कार्ड बनाऐ जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कार्ड बनाने की फीस 30 रुपए प्रति कार्ड है और जिन लोगों के पास स्मार्ट राशन कार्ड, काम विभाग के साथ रजिस्टर्ड मजदूर, जे फार्म धारक किसान, ऐकरीडेटिड/पीले कार्ड धारक पत्रकार, आबकारी और टैक्स विभाग के साथ रजिस्टर्ड छूट व्यापारी आदि यह कार्ड बनवा सकते हैं।

ग्रामीणों को सरबत सेहत बीमा योजना से करवाया अवगत संवाद सूत्र, फाजिल्का : सरबत सेहत बीमा योजना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सेहत विभाग की ओर से जागरूकता वैन जिला फाजिल्का के सिविल सर्जन डॉ कुंदन के पाल की अगुवाई में ब्लाक खुईखेड़ा के सीनियर मेडिकल अधिकारी डा. रोहित गोयल की देखरेख में रवाना हुई।

इस मौके डा. गोयल ने बताया कि आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना के तहत 5 लाख रुपये तक के निशुल्क इलाज का प्रावधान है। सभी सरकारी और अनुबंधित निजी अस्पताल दोनों ही इस योजना के तहत निश्शुल्क सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसमें 2011 की जनगणना के आधार पर सामाजिक और अर्थिक रूप में पिछड़े वर्ग, जे-फार्म वाले किसान, छोटे दुकानदार, पंजीकृत मजदूर स्मार्ट राशनकार्ड धारक, पीले कार्ड धारक अपना कार्ड नजदीकी सीएससी, सुविधा केन्द्र, मार्किट कमेटी, सरकारी अस्पताल या विडाल के सर्विस केंद्र पर बनवा सकते हैं। इसके लिए मात्र 30 रुपये शुल्क देना पड़ता है। ब्लाक मास मीडिया इंचार्ज सुशील कुमार ने बताया कि वैन ब्लाक खुईखेड़ा के तहत आते सभी गांवों की विजिट 23 से 27 फरवरी तक करेगी और लोगों को जागरूक करके उन्हें कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित करेगी। वैन द्वारा गांव साबुआना, बांडीवाला, शतीरवाला, चान्नपूरा, खियोवाली, ढाब, खुईखेड़ा, कबूलशाह खूब्बन, बरेकां, आजमवाला, खिप्पांवाली में प्रचार किया गया। इसके साथ ही गांव जंडवाला मीरासांगला, घल्लू व कटैहडा में लाभपत्रियों के बीमा कार्ड बनाए गए। इस मौके सीएचओ वर्षा, परमजीत कौर, पवन कुमार, सूरिदर कौर, पूजा, संदीप कुमार, हेल्थ वर्कर मुकेश कुमार, अमित कुमार, वरिदर कुमार, चंद्रभान, राज कुमार, विक्रमजीत, केवल कुमार, सुमित नारंग, एएनएम बलबीर कौर, सुदेश कुमारी, छिंदा रानी, मीनू बाला, सरोज बाला, सपना व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी