जरूरतमंदों के भरे पेंशन के फार्म

बस्ती केसर सिंह वाली में शुक्रवार को पेंशन कैंप लगाया गया। सीडीपीओ रुचिका नंदा ने बताया कि सीडीपीओ कार्यालय गुरुहरसहाय की ओर से लगाए गए कैंप में कैबिनेट मंत्री राणा सोढ़ी के कार्यालय इंचार्ज मनिदर सिंह मिटू बराड़ विशेष तौर पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 10:11 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 10:11 PM (IST)
जरूरतमंदों के भरे पेंशन के फार्म
जरूरतमंदों के भरे पेंशन के फार्म

संवाद सूत्र , गुरुहरसहाय (फिरोजपुर): बस्ती केसर सिंह वाली में शुक्रवार को पेंशन कैंप लगाया गया। सीडीपीओ रुचिका नंदा ने बताया कि सीडीपीओ कार्यालय गुरुहरसहाय की ओर से लगाए गए कैंप में कैबिनेट मंत्री राणा सोढ़ी के कार्यालय इंचार्ज मनिदर सिंह मिटू बराड़ विशेष तौर पहुंचे। कैंप में जरूरतमंदों के बुढ़ापा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन व अन्य के 125 के करीब पेंशन फार्म भरे गए। इस मौके सुपरवाईजर अमनदीप कौर, मास्टर केवल तेजी, निर्मल कौर, बलजिदर कौर, कुलबीर डोगरा पटवारी, हरभजन सिंह, सरपंच फलक सिंह, बलविदर सदस्य, पियारा सिंह, बगीचा सिंह, बलवीर कौर सरपंच बागुवाला, नछतर सिंह, महिदर सरपंच गोबिदगढ़, विजय झावला, रुपा सरपंच निजर व अन्य हाजिर थे ।

लंगर के लिए रवाना किया गेहूं संवाद सूत्र, गुरुहरसहाय : गुरुहरसहाय की संगत की ओर से शुक्रवार को 300 क्विंटल गेहूं गुरुद्वारा जामुनी साहिब वजीदपुर के लिए जिला जत्थेदार, हलका इंचार्ज वरदेव सिंह मान की तरफ से रवाना की गई। इस मौके सुखवंत सिंह थेहगुज्जर पूर्व मैंबर शिरोमणि कमेटी, बलदेव राज, लखविंदर सिंह महिमा, शेर चंद बुंगी सर्कल प्रधान, गुरशरन चावला, गुरप्रीत लक्खोके बहराम, जसप्रीत मान प्रधान आईटी विग मालवा जोन, सुखचैन सेखों, हरजिंदर सिह, संपूर्ण मलसियां, तिलक राज, गुरप्रताप संधू, गुरमेल सिंह, गुरमीत सिंह पंजेके, शैटी कड़मा, शगुन ढोट, गुरविंदर भूरे, सुरिंदर सिंह, बलजीत सिंह मिर्जा, केवल कंबोज, गुरसेवक सिंह, जगदीश बुंगी, मनजीत व गगन जंग आदि उपस्थित थे।

यादविंदर सिंह ने संभाला कार्यकारी इंजीनियर का कार्यभार संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : इंजी. यादविंदर सिंह ने कार्यकारी इंजीनियर गोलेवाला जल निकास उसारी मंडल, 89- झोंक रोड फिरोजपुर में शुक्रवार को अपना कार्यभार संभाल लिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से जो उनको जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ अदा करेंगे। इस मौके गब्बर सिंह, कमलदीप सलूजा, रविंद्र कुमार और कैप्टन परमवीर सिंह ने फूलों का गुलदस्ता देकर उन्हें सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी