पंचायत सचिव ने फर्जी बिल बना किया 68 लाख का गबन

गांवों के विकास के लिए जारी की गई ग्रांट पंचायत सचिव जाली हस्ताक्षर कर निकालता रहा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 10:28 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 10:28 PM (IST)
पंचायत सचिव ने फर्जी बिल बना किया 68 लाख का गबन
पंचायत सचिव ने फर्जी बिल बना किया 68 लाख का गबन

जागरण संवाददाता, फिरोजपुर : गांवों के विकास के लिए जारी की गई ग्रांट पंचायत सचिव जाली हस्ताक्षर कर निकालता रहा। करीब डेढ़ साल में छह गांवों की 65 लाख 15461 रुपये की ग्रांट आरोपित ने निकलवा कर खुर्दबुर्द कर ली। विकास के लिए जब फंडों की जरूरत पड़ी तो पंचायतों को पता चला कि खाते से पैसे निकल चुके हैं। पंचायत सचिव से ग्रामीण पंचायतों ने बात भी की लेकिन आरोपित ने कोई रास्ता न दिया। पंचायतों की शिकायत पर घल्लखुर्द पंचायत सम्मति के सुपरिटेंडेंट ने जांच करवाई तो आरोपित के गबन से पर्दा उठा।

थाना घल्लखुर्द की पुलिस ने ब्लाक

घल्लखुर्द पंचायत समिति के सुपरिटेंडेंट के बयान पर आरोपित पंचायत सचिव के खिलाफ जाली हस्ताक्षर करके गांवों की पंचायतों के खाते से पैसे निकाल फंडों को खुर्दबुर्द करने का मामला दर्ज किया है। पंचायत समिति ब्लाक घल्लखुर्द सुपरिंटेंडेंट परमिदर सिंह ने बताया कि आरोपित रजवंत सिंह निवासी गांव चक्की वाली गली नंबर 15 नजदीक गुरु घर साहिब मोगा ने जाली हस्ताक्षर कर विभिन्न गांवों की पंचायतों के खातों से 65 लाख 15461 रुपए की राशि खुर्दबुर्द की है। उक्त राशि गांवों के विकास पर खर्च होनी थी। ग्राम पंचायतों ने गली और नालियों के काम के अलावा विकास कार्यों के लिए फंड निकलवाने की कोशिश की तो खातों से पहले ही पैसे निकल चुके थे। पंचायत सदस्यों ने सचिव से फंडों की ट्रांजेक्शन के बारे में पूछा भी लेकिन वो कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला। जांच के बाद जाली हस्ताक्षर से पैसे निकलने का पता चला। पुलिस अधिकारियों को की गई शिकायत के बाद सरकारी फंडों में गबन का पता चला। गबन का मामला दर्ज होने के बाद भी आरोपित फरार है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।

chat bot
आपका साथी