हुसैनी वाला बार्डर पार कर भारत में घुसा पाक नागरिक गिरफ्तार

भारत-पाक सीमा की हुसैनी वाला बैरियर पार कर भारतीय सीमा में आने पर गिरफ्तार किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Sep 2021 10:10 PM (IST) Updated:Mon, 06 Sep 2021 10:10 PM (IST)
हुसैनी वाला बार्डर पार कर भारत में घुसा पाक नागरिक गिरफ्तार
हुसैनी वाला बार्डर पार कर भारत में घुसा पाक नागरिक गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : भारत-पाक सीमा की हुसैनी वाला बैरियर पार कर भारतीय सीमा में घुसे घुसपैठिये को बीएसएफ की 136 बटालियन के जवानों ने काबू किया है। रविवार की दोपहर बाद सीमा प्रहरियों के हत्थे चढ़े मोहम्मद तारिक नामक के पाक नागरिक गांव ख्वान, तहसील कमालिया जिला टोबा टेक सिंह वाला पाकिस्तान का रहने वाला है। तलाशी के दौरान उससे कोई ऐसी वस्तु बरामद न होने की बात पुलिस और बीएसएफ के अधिकारी कर रहे हैं। अपने स्तर की जांच करने के बाद बीएसएफ के कंपनी कमांडर बंसी लाल जाट की तरफ से उसे थाना सदर फिरोजपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया। अदालत में पेश कर पुलिस ने तारिक को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

थाना सदर के एएसआइ करनैल सिंह ने कहा कि मोहम्मद तारिक ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि वह पाकिस्तान में रिक्शा चलाता है और वे ख्वाजा को नमन करने के लिए सीमा के पास बहते पानी के बहाव के साथ साथ चलता हुआ गलती से सीमा पार कर आया है। उसके कोई वस्तु आशंकित वस्तु पास नहीं हुई है। तारिक ने कहा कि उसकी तीन शादियां हुई है और उसके पिता ने भी तीन शादियां की थी। वह 10 भाई बहन है। जांच अधिकारी ने कहा कि फिलहाल पूछताछ के लिए तारिक अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। रिमांड खत्म होने के बाद तारिक को अमृतसर एजेंसियों के अधिकारियों के पास पूछताछ के लिए ले जाया जाएगा। आगे जैसा उच्च अधिकारियों का निर्देश होगा वैसी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी