जिले में 230 केंद्रों में शुरू हुई धान की खरीद

सरकार की ओर से 27 सितंबर से धान की खरीद शुरू की गई है। पिंदर सिंह जिला फूड कंट्रोलर फिरोजपुर ने बताया कि फिरोजपुर जिले में 230 खरीद केंद्र बनाए गए है

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 05:16 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 05:53 PM (IST)
जिले में 230 केंद्रों में शुरू हुई धान की खरीद
जिले में 230 केंद्रों में शुरू हुई धान की खरीद

संस, फिरोजपुर : सरकार की ओर से 27 सितंबर से धान की खरीद शुरू की गई है। पिंदर सिंह जिला फूड कंट्रोलर फिरोजपुर ने बताया कि फिरोजपुर जिले में 230 खरीद केंद्र बनाए गए है, जहा पर किसान अपनी फसल लाकर बेच रहे है। उन्होंने बताया कि 28 सितंबर से जिले में 496 मीट्रिक खरीद की गई। ऐसे अब तक 30 सितंबर तक जिले में 1805 मीट्रिक टन फसल की खरीद की गई है और खरीदे हुए माल को उठाने के लिए उचित प्रबंध किए गए है। उन्होंने कहा कि आढ़तियों की तरफ से खरीद में पूरा सहयोग दिया जा रहा है। पिछले साल 10 लाख 32 हजार मीट्रिक टन फसल की खरीद की गई थी। इस बार भी इसी के करीब खरीद करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों में मंडीयों में सारी फसल आ जाएगी और फसल का एक-एक दाना खरीद किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी