फिरोजपुर में 8329 खपतकारों के बकाया बिल होंगे माफ

पंजाब सरकार की ओर से दो किलोवाट तक के बिजली खपतकारों को बड़ी राहत देते जिले के 21 अक्तूबर तक 8329 लाभकारी खपतकार परिवारों के 758.9 लाख रुपए के बिजली के बकाया बिल माफ कर दिए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 10:05 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 10:05 PM (IST)
फिरोजपुर में 8329 खपतकारों के बकाया बिल होंगे माफ
फिरोजपुर में 8329 खपतकारों के बकाया बिल होंगे माफ

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : पंजाब सरकार की ओर से दो किलोवाट तक के बिजली खपतकारों को बड़ी राहत देते जिले के 21 अक्तूबर तक 8329 लाभकारी खपतकार परिवारों के 758.9 लाख रुपए के बिजली के बकाया बिल माफ कर दिए गए हैं। डिप्टी कमिशनर विनीत कुमार ने बताया कि बिल ना भरने के कारण काटे गए कनेक्शनों को बिना किसी फीस के बहाल करने के लिए पीएसपीसीएल अधिकारियों को दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि फिरोजपुर, फिरोजशाह, शेरखां और मुदकी क्षेत्र के 1089 लाभकारी खपतकारों के 92.45 लाख रुपये के बिल माफ किये गए हैं। इसी तरह ममदोट, झोंक हरीहर, झोंक टहल सिंह क्षेत्र के 2790 खपतकारों के 240.19 लाख रुपए के बिजली बिल और शहर जलालाबाद, शहर गुरुहरसहाय और घुबाया क्षेत्र के 4021 लाभकारी परिवारों के 323.39 लाख रुपए के बिजली के बिल और मक्खू, मल्लांवाला, तलवंडी भाई व जीरा क्षेत्र के 429 लाभकारी खपतकार परिवारों के 102.87 लाख रुपए के बिजली के बिल माफ किए गए हैं। इसी तरह 21 अक्टूबर 2021 तक आठ हजार 329 लाभकारी खपतकारों के 758.9 लाख रुपए के बिजली बिल माफ किए गए हैं। पीएसपीसीएल विभाग फिरोजपुर अधिकारियों ने बताया कि सरकार की तरफ से जारी किये दिशा-निर्देश के अंतर्गत अब तक उक्त लाभकारी खपतकारों के बिजली के बिल माफ किये जा चुके हैं और इस संबंधी काम रोजमर्रा की स्तर पर चल रहा है और बाकी रहते योग्य लाभपात्री खपतकारों के बिल भी माफ किए जा रहे हैं।

शानदार रहा लाला जगत नारायण कालेज का परिणाम संवाद सूत्र, जलालाबाद : लाला जगत नारायण एजूकेशन कालेज में बीएड 2021-23 (प्रथम सेमेस्टर) का परिणाम 100 फीसद रहा। इस परिणाम में लगभग 61 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत से अधिक और 15 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए। इसमें क्रमवार अंकिता राणी ने 94 प्रतिशत अंक लेकर पहला स्थान, अशपिंदर कौर और विनोद कुमार ने 92.22 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान और साक्षी ने 91.78 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। कालेज की इस शानदार प्राप्ति पर कालेज के चेयरमैन अशोक कुमार, प्रधान प्रदीप कुमार चुघ, कोषाध्यक्ष शेखर गुम्बर व शिक्षा शास्त्री गुरबखश सिंह खुराना ने कालेज के प्रिंसिपल रणजीत कौर भल्ला तथा समूह स्टाफ को बधाई दी और साथ ही विद्यार्थियों के अच्छे भविष्य की कामना की।

chat bot
आपका साथी