देव समाज कालेज में करवाई आनलाइन फोटोग्राफी प्रतियोगिता

देव समाज कालेज फार वूमेन फिरोजपुर में प्रधानाचार्या डा. रमनीता शारदा के निर्देशन में कालेज के जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट की ओर से राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन फोटोग्राफी स्नीक अ क्लिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 10:18 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 10:18 PM (IST)
देव समाज कालेज में करवाई आनलाइन फोटोग्राफी प्रतियोगिता
देव समाज कालेज में करवाई आनलाइन फोटोग्राफी प्रतियोगिता

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर: देव समाज कालेज फार वूमेन फिरोजपुर में प्रधानाचार्या डा. रमनीता शारदा के निर्देशन में कालेज के जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट की ओर से राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन फोटोग्राफी ''स्नीक अ क्लिक' प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका विषय सिमिट्री इन नेचर एंड सिमिट्री इन आर्किटेक्चर था।

इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न स्कूलों, कालेजों व विश्वविद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया. जिसका निष्पक्ष मूल्यांकन करने के लिए कालेज ने करमवीर संधु, फोटोग्राफर, कनिका चड्ढा, डायरेक्टर आफ आपरेशंस फाटोग्राफी एंड फिल्म और राहुल सेनी, लेखक व आर्किटेक्ट, आमंत्रित किया गया।

इस प्रतियोगिता में 'सिमिट्री इन नेचर' विषय में असावरी शारदा, पंजाब यूनीवर्सिटी, चण्डीगढ़ ने प्रथम स्थान तथा आरती चैधरी, पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय बठिंडा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 'सिमिट्री इन आर्किटेक्चर' विषय में विपुल कुमार, दिल्ली स्कूल आफ जर्नलिजम, नई दिल्ली ने प्रथम स्थान तथा शिवरंजिनी शारदा, पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर कालेज प्रधानाचार्या डा.रमनीता शारदा ने विजेता शारदा को मुबारकबाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

सरकारी स्कूलों में दाखिले को अध्यापक दें सहयोग: सेठी संवाद सूत्र, फाजिल्का : डिप्टी डीईओ एलिमेंट्री अंजू सेठी ने बुधवार को ब्लाक जलालाबाद के सैंटर मोहर सिंह वाला में स्कूल मुखियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रमुख और अध्यापकों द्वारा लोगों को सरकारी स्कूलों में मिल रही सहूलियतों से अवगत करवाया जाए और माता को अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिल करवाने के लिए प्रेरित किया जाए।

उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल पूर्ण स्मार्ट बन चुके हैं, जहां प्रोजेक्टर, एलईडी और आधुनिक तकनीक से उच्च स्तर की शिक्षा दी जाती है। सरकारी स्कूलों में उच्च योग्यता प्राप्त अध्यापक मौजूद हैं। शिक्षा के साथ-साथ सहायक गतिविधियां और खेल में भी विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए पूरे मौके प्रदान किए जा रहे हैं। सरकारी स्कूलों में पंजाबी के साथ अंग्रेजी माध्यम के द्वारा पढ़ाई करवाई जाती है। वहां किताबें, वर्दियां मुफ्त और बड़े स्तर पर वजीफे भी सरकार द्वारा दिए जा रहे हैं। इस मौके बीपीईओ जसपाल सिंह, सीएचटी मंगत सिंह, बीएमटी सन्दीप कालडा, सीएमटी सुखमंदर सिंह, ब्लाक सोशल मीडिया को-आर्डिनेटर गुरप्रीत सिंह व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी