फिरोजपुर में कोरोना से एक की मौत, 36 पाजिटिव

कोरोना का प्रकोप जिले में धीरे-धीरे कम हो रहा है। जिले में वीरवार कोरोना से ममदोट ब्लाक की एक 65 साल की महिला की मौत हुई है जबकि 36 नए केस मिले हैं और 23 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 10:26 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 10:26 PM (IST)
फिरोजपुर में कोरोना से एक की मौत, 36 पाजिटिव
फिरोजपुर में कोरोना से एक की मौत, 36 पाजिटिव

संवाद सूत्र, फिरोजपुर : कोरोना का प्रकोप जिले में धीरे-धीरे कम हो रहा है। जिले में वीरवार कोरोना से ममदोट ब्लाक की एक 65 साल की महिला की मौत हुई है, जबकि 36 नए केस मिले हैं और 23 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं। अब जिले में 463 केस एक्टिव हैं। सिविल सर्जन राजेंद्र राज ने बताया कि अब तक 195901 लोगों के टैस्ट किए गए हैं।

फाजिल्का में कोरोना से तीन की मौत, 31 नए केस संवाद सूत्र, फाजिल्का: जिले में कोरोना के संक्रमण की रफ्तार तो कम हो गई है, लेकिन अभी तक कोरोना से मौतों का सिलसिला नहीं थमा। पिछले 24 घंटे में कोरोना से जहां 31 लोग संक्रमित हुए हैं, वहीं तीन लोगों की कोरोना से मौत हुई है। डिप्टी कमिश्नर अरविन्द पाल सिंह संधू ने कोरोना की ताजा स्थिति बारे जानकारी देते बताया कि जिले में अब तक पाजिटिव पाए गए 19672 लोगों में से 18706 लोग सेहतमंद हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 2 लाख 29 हजार 973 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। जबकि 1 लाख 14 हजार 84 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।

उन्होंने बताया कि अब तक 19672 लोग पॉजिटिव आए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में आई रिपोर्ट के अनुसार जहां 31 लोग पॉजिटिव आए हैं। वहीं 53 लोगों ने कोरोना को हराया है। इसके अलावा जिले में एक्टिव मामलों की संख्या 461 है। जबकि मौतों की संख्या 505 हो गई है। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि टेस्टिग और वैक्सीनेशन हर व्यक्ति के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि सरकार की हिदायतों पर पड़ाव अनुसार हर व्यक्ति को वैक्सीनेशन लगाई जानी है। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन लगाने के लिए विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने जिला निवासियों से अपील की कि वह आगे आते हुए अपना टैस्ट और वैक्सीनेशन जरूर करवाएं और कोरोना के प्रकोप को जड़ से खत्म करने में अपना योगदान दें।

chat bot
आपका साथी