दूसरे दिन भी 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को नहीं लगी वैक्सीन

जिले में जहां कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं वहीं 18 साल से अधिक लोगों की वैक्सीनेशन भी नहीं हो पा रही।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 May 2021 10:21 PM (IST) Updated:Sat, 29 May 2021 10:21 PM (IST)
दूसरे दिन भी 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को नहीं लगी वैक्सीन
दूसरे दिन भी 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को नहीं लगी वैक्सीन

संवाद सूत्र, फिरोजपुर : जिले में जहां कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, वहीं 18 साल से अधिक लोगों की वैक्सीनेशन भी नहीं हो पा रही। जिले में शनिवार लगातार दूसरे दिन भी 18 साल से अधिक के लोगों को वैक्सीन नही लग सकी। हालांकि फिरोजपुर में सेहत विभाग वैक्सीन की 3500 डोज प्लस 45 के लिए मिल चुकी है, लेकिन प्लस 18 के लिए सेहत विभाग के हाथ खाली हैं। दूसरी ओर जिले में शनिवार के दिन प्लस 45 के 463 लाभार्थियों को ही वैक्सीन लगी है, जबकि निर्धारित लक्ष्य 12 हजार 300 का था। जिले में अब तक 1 लाख 12 हजार 490 लोगों का टीकाकरण हो चुका है । कोरोना से छह की मौत, 164 नए केस

शनिवार को जिले में कोरोना से छह लोगों की मौत हुई है व 164 नए केस मिले हैं। कोरोना से मरने वालों में पांच पुरुष और एक महिला शामिल है, जबकि 184 मरीजों ने बीमारी को मात भी दी है । सिविल सर्जन राजेंद्र राज के मुताबिक फिरोजपुर जिले में मरने वालो में 60 वर्षीय महिला, 60 वर्षीय पुरुष, 70 वर्षीय पुरुष, 30 वर्षीय पुरुष, 81 वर्षीय पुरुष व 55 वर्षीय पुरुष शामिल हैं और अब तक जिला फिरोजपुर में कुल मरने वालों की संख्या 395 हो गई है। इसके अलावा जिले में 164 नए केस मिलने से अब जिले में एक्टिव केस 1626 है। जिले में अब तक 169758 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 12532 पाजिटिव केस पाए गए है और उनमें से 10511 स्वस्थ हो चुके हैं।

chat bot
आपका साथी