डीसी व एडीसी समय पर पहुंचे कार्यालय, बाबुओं को नहीं सीएम के आदेशों की परवाह

राज्य के सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों व कर्मचारियों को नौ बजे उपस्थित होने के मुख्यमंत्री के आदेश का असर फिरोजपुर के प्रशासनिक अधिकारियों के बाबुओं पर नहीं है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 10:53 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 10:53 PM (IST)
डीसी व एडीसी समय पर पहुंचे कार्यालय, बाबुओं को नहीं सीएम के आदेशों की परवाह
डीसी व एडीसी समय पर पहुंचे कार्यालय, बाबुओं को नहीं सीएम के आदेशों की परवाह

तरूण जैन, फिरोजपुर : राज्य के सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों व कर्मचारियों को नौ बजे उपस्थित होने के मुख्यमंत्री के आदेश का असर फिरोजपुर के प्रशासनिक अधिकारियों के बाबुओं पर नहीं है। बेशक डिप्टी कमिश्नर व एडीसी तो समय पर कार्यालय पहुंचे, लेकिन अन्य बाबू मंगलवार को भी देरी से ही कार्यालय आए। दैनिक जागरण की ओर से जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स का मंगलवार को नौ बजे निरीक्षण किया गया तो काफी चौकाने वाले हालात नजर आए। सुबह नौ बजे डिप्टी कमिश्नर विनीत कुमार कार्यालय पहुंचे तो नौ बजकर दो मिनट पर एडीसी जरनल सुखप्रीत सिंह पहुंचे। उन्होंने कहा कि वह तो रोजाना ही नौ बजे आफिस पहुंचते है।

आठ मिनट देरी से पहुंचे तहसीलदार, 09.08 पर आए थे पांच बाबू

तहसीलदार गुरजीत सिंह गिल खुद 9:08 पर कार्यालय पहुंचे तो पूरे आफिस में मात्र पांच बाबू ही मौजूद थे। आफिस खुलने के समय पर तो कार्यालय में साफ-सफाई का कार्य चल रहा था। कार्यालय में उपस्थित एआरसी रोबिन सचदेवा ने कहा कि वह अपने समय पर उपस्थित हो गए है और बाकी स्टाफ भी आ गया है। 9.20 तक कार्यालय में नहीं थे जिला सोशल सिक्योरिटी अधिकारी

जिला सोशल सिक्योरिटी अधिकारी कार्यालय में सुबह 9.20 तक नहीं आए थे। जूनियर असिस्टैंट तेजिन्द्र कौर ने कहा कि मैडम मोगा से एडिशनल चार्ज पर आते हैं और मीटिंग के कारण अभी उपस्थित नही हुए हैं।

9.25 तक दफ्तर में नहीं थे आरबिटेशन कार्यालय के अधिकारी

आरबिटेशन कार्यालय में अधिकारी 9.25 तक मौजूद नहीं थे। ऑफिस ब्वॉय हरीश सागर ने कहा कि साहब सर्कट हाऊस में व्यस्त है, मीटिंग ले रहे हैं। इसलिए वह आफिस में नही आए। साढ़े नौ के बाद भी दफ्तर में नहीं थे जिला फूड सप्लाई कंट्रोलर

जिला फूल सप्लाई कंट्रोलर 9:35 तक कार्यालय से गैर हाजिर थे। मौके पर मौजूद इंस्पैक्टर सोना सिंह ने कहा कि डीएफएससी डा. वंदना कंबोज जीरा में चैकिंग करने गए हैं, जबकि कार्यालय के बाहर बैठे सेवादार ने बताया कि मैडम आफिस आए ही नही है। चैकिंग के लिए टीम गठित होगी: डीसी

डीसी विनीत कुमार ने कहा कि चेकिंग के लिए एडीसी व एसडीएम के नेतृत्व में टीमो का गठन किया जाएगा। अगर पहले दिन कर्मी लेट पहुंचे है तो उनकी विभागों के मुखियों से सूची मंगवाकर शोकाज नोटिस भेजा जाएगा और बुधवार से 9:10 तक सभी कार्यालयों के प्रभारियो को ई-मेल के माध्यम से हाजिरी भेजने के आर्डर दिए जाएंगे। एसएसपी ने किया पुलिस हेडक्वार्टर का निरीक्षण

एसएसपी राजपाल सिंह ने सुबह नौ बजे जिला पुलिस हेडक्वार्टर का निरीक्षण कर कर्मचारियों की हाजिरी चेक की। उन्होंने कहा कि चैकिंग के दौरान पाया गया कि मात्र आठ-दस कर्मचारी ही किसी कारणवश देरी से आए, बाकि स्टाफ समय पर आफिस आया था।

chat bot
आपका साथी