जेईई मेन्स में निखिल नरूला को 99.91 प्रतिशत अंक

नेशनल टेस्टिग एजेंसी की ओर से आयोजित जेईई मेन्स में डीसी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निखिल नरूला ने 99.91 प्रतिशत अंक लेकर देश भर में 1149वां रैंक हासिल किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 09:58 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 09:58 PM (IST)
जेईई मेन्स में निखिल नरूला को 99.91 प्रतिशत अंक
जेईई मेन्स में निखिल नरूला को 99.91 प्रतिशत अंक

संस, फिरोजपुर : नेशनल टेस्टिग एजेंसी की ओर से आयोजित जेईई मेन्स में डीसी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निखिल नरूला ने 99.91 प्रतिशत अंक लेकर देश भर में 1149वां रैंक हासिल किया है।

वीपी सीनियर सैकेंडरी अजय मित्तल ने बताया कि केशव मोंगा ने 97.46 प्रतिशत, दीपांश शर्मा ने 95.01 प्रतिशत, कशिश गुप्ता ने 92.21 प्रतिशत हासिल किए है। निखिल नरूला ने बताया कि उसके पिता राजेश कुमार पेश से एडवोकेट है और माता सारिका गृहणि है। इससे पहले उसने एनटीएसई एगजाम भी पास किया था। निखिल ने कहा कि वह इंजीनियर बनकर देश का नाम रोशन करना चाहता है। निखिल का भाई तुषांत नरूला भी डीसीएम से प्राथमिक शिक्षा हासिल करने के बाद इन दिनो आइआइटी जोधपुर से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिग की शिक्षा ग्रहण कर रहा है। विद्यार्थियों की सफलता पर वाइस प्रिसिपल मनीश बांगा, प्रो. वीके मोंगा, अध्यापकों गुरपाल सिंह, राजिद्र प्रसाद, नवीन जयसवाल, सहित अन्य अध्यापकों ने बधाई दी है।

समाज सेवक और व्यापारी रत्न लाल सिगला का निधन संस, फिरोजपुर: शहर के व्योवृद्ध समाज सेवक और व्यापारी रत्न लाल सिगला का बुधवार को देहांत हो गया। उनके देहांत से जिले की सभी सामाजिक संस्थाओं और नेता ने दुख व्यक्त किया है। उनके बेटे वरिदर सिगला, गगनदीप सिगला शहर के प्रमुख सीए और वरिष्ठ एडवोकेट हैं। रत्न लाल सिगला वर्षों समाज सेवा से जुड़े रहे और जरूरतमंदों की सेवा के लिए आगे रहे। उनके निधन से शहर की सामाजिक संस्थाओं को गहरा सदमा लगा है। सिगला परिवार को हुए इस घाटे पर सभी वर्गों ने अफसोस जताया है।

chat bot
आपका साथी