एनएचएम कर्मियों की हड़ताल 11वें दिन भी रही जारी

सेहत विभाग पंजाब के अंतगर्त काम करते एनएचएम कर्मचारियों ने 11वें दिन अपना रोष प्रदर्शन जारी रखते हुए सिविल अस्पताल में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 09:59 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 09:59 PM (IST)
एनएचएम कर्मियों की हड़ताल 11वें दिन भी रही जारी
एनएचएम कर्मियों की हड़ताल 11वें दिन भी रही जारी

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : सेहत विभाग पंजाब के अंतगर्त काम करते एनएचएम कर्मचारियों ने 11वें दिन अपना रोष प्रदर्शन जारी रखते हुए सिविल अस्पताल में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

इस दौरान प्रदर्शनकारीयों को संबोधित करते हुए सुखदेव राज जिला प्रधान एनएचएम कर्मचारी यूनियन फिरोजपुर ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करेगी, वह तब तक अपना संघर्ष जारी रखेंगे। इस मौके पैरा मेडिकल यूनियन के प्रधान नरिन्द्र शर्मा, क्लास फोर यूनियन पंजाब के प्रधान राम प्रसाद, भूपिंद्र सिंह व रमन अतरी पैरामैडीकल एवं एमपीएचडब्ल्यू मेल व फीमेर यूनियन ने कहा कि वह कर्मचारियों की हर संघर्ष में साथ खड़े है। इस मौके पर जोगिद्र सिंह, हरमिनरपाल सिंह लक्की, प्रभजौत कौर, रवि चोपड़ा, संदीप सिंह, रिकू कंबोज, सुरिद्र कंबोज व विकास कुमार आदि मौजूद थे।

पंचायत समिति के मुलाजिमों को तरक्की देने की मांग संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : पंचायत अफसर एसोसिएशन, टैक्स कुलेक्टर यूनियन व पंचायत सचिव यूनिय जिला फिरोजपुर के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक वरियाम सिंह जिला प्रधान पंचायत सचिव यूनियन की अध्यक्षता में सारागढ़ी गुरुद्वारा साहिब के पार्क में हुई। बैठक में पंचायत समिति व जिला परिषद की सभी संस्थाओं की लंबे समय से लटक रही समस्याओं पर चर्चा की गई।

इस दौरान संस्था नेताओं ने बताया कि पंचायत समीति में पीडीपीओ दो सीटों पर काम कर रहे है, बीडीपीओ व कार्यसाधक अफसर समीति, जबकि कार्यसाधक अफसर की पोस्ट पंचायत समीति के मुलाजिमों में तरक्की देकर भरी जानी बनती है, लेकिन पंचायत विभाग में समीति मुलाजिमों के केडर को नजरअंदाज करके उनकी तरक्की रोक दी गई है। बैठक में सरकार से मांग की गई कि पंचायत समिति मुलाजिमों को तरक्की देकर कार्यसाधक अफसर पंचायत समिति लगाया जाए। बैठक में पंचायत अफसर एसोसिएशन के जिला प्रधान अश्वनी कुमार, पंचायत अफसर जसदेव सिंह, जसविदर सिंह, राधा सिंह, तरसेम सिंह, रोशन लाल, रणजीत सिंह, गुरमीत सिंह, कुलदीप सिंह, प्रगट सिंह, विवेक धींगड़ा, गुरमुख सिंह, जसमेल सिंह पंचायत सचिव आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी